हिमाचल में कोरोना से दूसरे दिन भी दो संक्रमित लोगों की मौत, 22 पहुंचा आंकड़ा

हिमाचल में कोरोना से दूसरे दिन भी दो संक्रमित लोगों की मौत, 22 पहुंचा आंकड़ा

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 20-08-2020

हिमाचल में गुरुवार को कोरोना संक्रमित दो और लोगों की मौत हो गई है। दोनों का कोरोना सैंपल मौत के बाद लिए गए थे, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। दो दिन में प्रदेश में कोरोना संक्रमित चार लोगों की मौत हो चुकी है। कांगड़ा में कोरोना से पांचवी मौत हो गई है।

मृतक कांगड़ा जिले के शाहपुर का रहने वाला है और पेशे से अधिवक्ता था। 41 वर्षीय अधिवक्ता पिछले चार दिनों से बीमार था। अचानक तबीयत खराब होने पर उसे बुधवार आधी रात जोनल अस्पताल धर्मशाला लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान उसके कोरोना सैंपल लिया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मृतक का यात्रा इतिहास शिमला का है।

वहीं, अस्पताल की इमरजेंसी को बंद कर दिया गया है और संपर्क में आए लोगों व डॉक्टरों के सैंपल लिए जाएंगे। इसके आलावा संपर्क में आए तीन पुलिस जवानों ने भी खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। सीएमओ कांगड़ा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बुधवार आधी रात उपचार के लिए शाहपुर के एक अधिवक्ता की मौत हो गई है।

उधर, सोलन जिले के नालागढ़ के 45 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। व्यक्ति को सांस की तकलीफ के चलते अस्पताल लाया गया था लेकिन उसकी मौत हो गई। मौत के बाद कोरोना की जांच को लिए सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने मौत की पुष्टि की है। प्रदेश में अब तक 22 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।