अचानक दिल्ली रवाना हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जानिए वजह...........  

अचानक दिल्ली रवाना हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जानिए वजह...........  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  08-09-2021

पूर्ण राज्यत्व के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में होने वाले विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द को न्योता देने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बुधवार दोपहर दिल्‍ली रवाना हो गए।

उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार व मुख्य सचिव राम सुभाग सिंह भी दिल्ली दौरे पर गए हैं। बुधवार दोपहर के समय शिमला स्थित अनाडेल से हेलीकॉप्टर से तीनों रवाना हुए।

सुबह मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाया। इस कारण सीएम तय समय से थोड़ा देरी से रवाना हुए। मुख्यमंत्री आज शाम को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे।

इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री से भी मिलने का कार्यक्रम है। वीरवार को वे राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति से मिलने जाएंगे और विशेष सत्र में शामिल होने का निमंत्रण देंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय से दिल्ली दौरे को लेकर आगे की जानकारी नहीं दी गई है।

माना जा रहा है कि राष्ट्रपति को निमंत्रण देने के अलावा मुख्यमंत्री केंद्रीय मंत्रियों से भी मिलेंगे, ताकि लंबित मामलों को आगे बढ़ाया जाए। शिमला स्थित राज्य सचिवालय में मंगलवार को इस संबंध में उच्च स्तरीय बैठक हुई।

मुख्य सचिव राम सुभाग सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे को लेकर सुरक्षा इंतजाम सहित अन्य तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए राष्ट्रपति को स्मृति चिन्ह नहीं दिया जाएगा।

बैठक में एसीएस प्रमोद सक्सेना, एसीएस जगदीश शर्मा, एसीएस आरडी धीमान, सचिव दिवेश कुमार, डीजीपी संजय कुंडू सहित सेना के अधिकारी भी मौजूद रहे। 

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का दिल्ली दौरा पांच दिवसीय हो सकता है। आठ सितंबर से शुरू होने वाले दौरे के दौरान वह केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करने के बाद बारह सितंबर को वापस लौटेंगे।