शीघ्र शुरू करवाए बल्क ड्रग पार्क से संबंधित कार्य , निदेशक उद्योग राकेश प्रजापति ने अधिकारीयों को दिए निर्देश 

बल्क ड्रग पार्क से सम्बन्धित कार्यों की समीक्षा को लेकर आज जिला उद्योग केन्द्र, ऊना में विभिन्न विभागों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उद्योग विभाग के निदेशक राकेश कुमार प्रजापति ने की। इस बैठक में जिला के जलशक्ति विभाग, एचपीएसआईडीसी, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग व उद्योग विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में बल्क ड्रग पार्क से सम्बन्धित विभिन्न मदों जैसे कि पानी व बिजली की आपूर्ति

शीघ्र शुरू करवाए बल्क ड्रग पार्क से संबंधित कार्य , निदेशक उद्योग राकेश प्रजापति ने अधिकारीयों को दिए निर्देश 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना  20-07-2023
 
बल्क ड्रग पार्क से सम्बन्धित कार्यों की समीक्षा को लेकर आज जिला उद्योग केन्द्र, ऊना में विभिन्न विभागों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उद्योग विभाग के निदेशक राकेश कुमार प्रजापति ने की। इस बैठक में जिला के जलशक्ति विभाग, एचपीएसआईडीसी, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग व उद्योग विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में बल्क ड्रग पार्क से सम्बन्धित विभिन्न मदों जैसे कि पानी व बिजली की आपूर्ति, सड़क निर्माण, एन्वायरनमैंट क्लिरैंस व मूलभूत आधारभूत सरंचना के निर्माण के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गई। निदेशक राकेश प्रजापति ने विभागीय अधिकारियों को उनसे सम्बन्धित कार्यों को जल्द से जल्द शुरू करवाने हेतु निर्देश दिए। 
 
 
उन्होंने बताया कि बल्क ड्रग पार्क के कार्यान्वयन के लिए एक रिहायशी क्षेत्र व प्रशासनिक ब्लॉक का निर्माण जिला के बालीवाल व पंजुआना क्षेत्र में चिन्हित 175 एकड़ में से 50 एकड़ के क्षेत्र में किया जायेगा। उन्होंने विभिन्न कार्यों से सम्बन्धित निविदाओं इत्यादि को शीघ्र अंतिम स्वरूप देने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए ताकि अगस्त माह के अंत तक प्रशासनिक ब्लॉक का निर्माण कार्य शुरू किया जा सके। निदेशक उद्योग राकेश प्रजापति ने बैठक के उपरांत समस्त अधिकारियों सहित प्रस्तावित प्रशासनिक ब्लॉक हेतू चयनित भूमि का निरीक्षण भी किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस प्रशासनिक ब्लॉक हेतु पानी व सड़क निर्माण के लिए डीपीआर शीघ्र तैयार करें ताकि समयबद्ध निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जा सके। 
 
 
इसके अतिरिक्त जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ निदेशक उद्योग द्वारा जल आपूर्ति हेतु लगाए गए बोरवेल का निरीक्षण किया गया व  सीएफसी बाथू में प्रस्तावित स्टेट इम्पलिमेंटिंग एजेंसी के लिए निर्मित किये जाने वाले कार्यालय हेतु भवन का निरीक्षण भी किया। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश किये गये कि वे डीपीआर व टेंडरिंग सम्बन्धी कार्यों में तेजी लाएं ताकि समयबद्ध तरीके से बल्क ड्रग पार्क सम्बन्धी कार्यों को प्रारंभ किये जा सके।  
 
 
बैठक में तिलक राज शर्मा, अतिरिक्त निदेशक उद्योग, अंशुल धीमान संयुक्त निदेशक उद्योग, अखिल शर्मा, प्रबन्धक, नरेश धीमान अधीक्षण अभियन्ता जल शक्ति विभाग, पुनीत शर्मा अधिशाषी अभियन्ता जल शक्ति विभाग, सुशील कुमार, डीसीएफ , जी.एस. राणा अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, बलदेव सिंह अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, अशोक वर्मा, अधीक्षण अभियन्ता एचपीएसआइडीसी , सुरिंदर कतना, अधिशाषी अभियन्ता एचपीएसआईडीसी, पंकज कुमार, सहायक अभियंता, डॉ राय सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।