बारिश का कहर : नाले में अचानक जलस्तर बढ़ने के कारण 7 घरों को भारी नुकसान 

स्पीति घाटी के खुलासका गांव के साथ लगते नाले में अचानक जलस्तर बढ़ जाने के कारण 7 घरों को भारी नुकसान पहुंचा है। एडीसी (ADC) राहुल जैन ने मौके का दौरा करके सभी घरों के 43 सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला

बारिश का कहर : नाले में अचानक जलस्तर बढ़ने के कारण 7 घरों को भारी नुकसान 

यंगवार्ता न्यूज़ -  काजा     15-07-2023

स्पीति घाटी के खुलासका गांव के साथ लगते नाले में अचानक जलस्तर बढ़ जाने के कारण 7 घरों को भारी नुकसान पहुंचा है। एडीसी (ADC) राहुल जैन ने मौके का दौरा करके सभी घरों के 43 सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला। 

इसके बाद सभी को पंचायत घर में शिफ्ट किया गया। उन्होंने कहा कि इस आपदा के कारण गांव में काफी नुकसान हुआ है। लोगों के खेत पूरी तरह मलबे से भर चुके है। 

एडीसी राहुल जैन ने बताया कि इस आपदा की वजह से काजा लोसर बाधित हुआ था, लेकिन अब रास्ता बहाल कर दिया गया है। इसके साथ ही प्रभावितों के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है।