किन्नौर के मलिंग नाला में भूस्खलन, अप्पर किन्नौर व स्पीति का कटा संपर्क   

जनजातीय जिला किन्नौर के पूह खंड के तहत मलिंग नाला में शनिवार को भूस्खलन के चलते राष्ट्रीय उच्च मार्ग-05 पूरी तरह बाधित हो गया है। हालांकि इस दौरान किसी के जानमाल के नुकसान की अब तक सूचना नहीं

किन्नौर के मलिंग नाला में भूस्खलन, अप्पर किन्नौर व स्पीति का कटा संपर्क   

यंगवार्ता न्यूज़ - रिकांगपिओ     15-07-2023
 
जनजातीय जिला किन्नौर के पूह खंड के तहत मलिंग नाला में शनिवार को भूस्खलन के चलते राष्ट्रीय उच्च मार्ग-05 पूरी तरह बाधित हो गया है। हालांकि इस दौरान किसी के जानमाल के नुकसान की अब तक सूचना नहीं मिली है। 

भूस्खलन के चलते राष्ट्रीय उच्च मार्ग -05 अवरुद्ध होने के बाद स्पीति व ऊपरी किन्नौर के ग्रामीण इलाकों का संपर्क कट चुका है। प्रशासन की ओर से फिलहाल मौके पर मशीनरी पहुंची है , लेकिन मौके पर पहाड़ों से लगातार पत्थरों के गिरने के चलते राष्ट्रीय उच्च मार्ग को बहाल करने में प्रशासन व बीआरओ की टीमों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

मलिंग नाला में भूस्खलन में सड़क धंसने की संभावनाएं भी बढ़ गई है लिहाजा प्रशासन ने सड़क बहाली तक पर्यटकों समेत जिला के लोगों को पैदल सफर करने पर भी रोक लगा दी और मौके पर पुलिस व होमगार्ड के जवानों को तैनात कर दिया है ताकि किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान न हो।