लाखों के चिट्टा के साथ पुलिस ने कार व स्कूटी में सवार चार लोगों को धरदबोचा 

हमीरपुर पुलिस ने चिट्टा तस्करों पर शिकंजा कस दिया है। पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में चिट्टे की बड़ी खेप बरामद की है, जिसकी कीमत लाखों में बताई गई है। संभावना जताई जा रही है कि इन मामले और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। जानकारी के अनुसार पहले मामले में सदर थाना हमीरपुर के अधीन पुलिस ने मकड़ झलाड़ी नामक

लाखों के चिट्टा के साथ पुलिस ने कार व स्कूटी में सवार चार लोगों को धरदबोचा 
 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर  20-07-2023
 
हमीरपुर पुलिस ने चिट्टा तस्करों पर शिकंजा कस दिया है। पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में चिट्टे की बड़ी खेप बरामद की है, जिसकी कीमत लाखों में बताई गई है। संभावना जताई जा रही है कि इन मामले और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। जानकारी के अनुसार पहले मामले में सदर थाना हमीरपुर के अधीन पुलिस ने मकड़ झलाड़ी नामक स्थान में गश्त के दौरान टैक्सी सवार 2 व्यक्तियों के कब्जे से 60.53 ग्राम चिट्टा बरामद किया। 
 
 
मामले में आरोपी अंकित ठाकुर निवासी मक्कड़ तहसील बड़सर तथा आरोपी सन्नी कुमार निवासी मुसान बड़सर जिला हमीरपुर को गिरफ्तार किया गया है। वहीं कार को भी कब्जे में ले लिया है। दूसरे मामले में थाना सदर हमीरपुर की टीम ने खोड़पा नामक स्थान में गश्त के दौरान स्कूटी सवार 2 व्यक्तियों के कब्जे से 14.74 ग्राम चिट्टा बरामद किया। 
 
 
मामले में आरोपी गोविन्द राज निवासी धनसोई तहसील बड़सर तथा आरोपी अनुज कुमार निवासी कुनहानी तहसील बड़सर जिला हमीरपुर को गिरफ्तार किया गया है। दोनों मामलों में पकड़ी गई चिट्टे की इस खेप की कीमत 5 लाख के करीब बताई जा रही है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किए गए हैं तथा उन्हें अदालत में पेश करने प्रक्रिया जारी है। एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा ने दोनों मामले की पुष्टि की है।