यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर 14-04-2022
भाखड़ा विस्थापितों के शहर बिलासपुर में एक ईंट शहीद के नाम अभियान के तहत जनसहयोग से हिमाचल प्रदेश का पहला भव्य हाईटेक शहीद स्मारक बनकर तैयार हो गया है। इसका शुभारंभ प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनार्थ आर्लेकर के कर कमलों से करवाया गया।
लगभग 40 लाख रुपए से ज्यादा लागत से नवनिर्मित इस भव्य स्मारक की खासियत यह है कि इसमें तैयार गौरव संग्रहालय 147 शहीदों का इतिहास और लाईट एंड साउंड सहित अन्य जरूरी सुविधाओं के साथ लैस होगा। ब्यूटिफिकेशन से लेकर ग्रीनरी से इसका चकाचौंध होगी और टाईम टू टाईम प्रॉपर मेंटेनेंस के लिए भी जिला प्रशासन कार्ययोजना तैयार कर रहा है।
इसके अलावा स्मारक में बनाई जा रही लाइब्रेरी में शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों का इतिहास जान व पढ़ सकेंगे। वहीं, हिमाचल प्रदेश का सबसे ऊंचा लगभग 22 लाख रुपए की कीमत का 147 फीट का राष्ट्रीय ध्वज शहीद स्मारक की शान है।