जीवन है अनमोल कैंपेन के तहत बिना प्रीमियम के बीमा करवाएं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं : अजय सूद 

विकास खंड शिलाई द्वारा स्वयं सहायता समूह के लिए15 से 20 अप्रैल तक जीवन है अनमोल कैंपेन चलाया जा रहा है

जीवन है अनमोल कैंपेन के तहत बिना प्रीमियम के बीमा करवाएं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं : अजय सूद 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई  14-04-2022
 
विकास खंड शिलाई द्वारा स्वयं सहायता समूह के लिए15 से 20 अप्रैल तक जीवन है अनमोल कैंपेन चलाया जा रहा है। शिलाई विकास खंड की ग्राम पंचायतों में निर्मित स्वयं सहायता समूह को विकास खंड कार्यालय द्वारा जीवन है अनमोल कैंपेन के तहत बीमे से जोड़ा जा रहा है। विकास खंड कार्यालय शिलाई में जीवन है अनमोल कैंपेन को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर बीडीओ शिलाई अजय सूद ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
 
इस मौके पर क्षेत्रीय समन्वयक रामलाल शर्मा और महिला संयोजकता गीता तोमर ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के विषय में जानकारी दें। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत आयोजित इस कैंपेन में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए सरकार द्वारा निशुल्क बीमा करवाया जा रहा है। इसके तहत प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत तुम हो को नामांकित किया जा रहा है।
 
क्षेत्रीय समन्वयक रामलाल शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा एक वर्ष के लिए बीमे की प्रीमियम राशि का वहन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत दो लाख का बीमा होता है जिसका वार्षिक प्रीमियम ₹12 तय किया गया है। इसी तरह प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत ₹330 वार्षिक प्रीमियम लिया जा रहा है उन्होंने कहा कि दोनों ही बीमा योजना के तहत दुर्घटना वह मौत पर परिजनों को दो लाख का बीमा क्लेम मिलेगा।
 
उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से आह्वान किया कि यदि गांव में कोई भी स्वयं सहायता समूह जिन्हें अभी तक बीमा कवर के तहत नहीं लिया गया है तो वह सरकार द्वारा चलाए जा रहे जीवन है अनमोल कैंपेन के तहत 15 अप्रैल से लेकर 20 दिनों तक इस अभियान में शामिल हो सकते हैं।