टीजीटी के 554 पदों पर बैचवाइज भर्ती की प्रक्रिया शुरू, शिक्षा निदेशालय ने 15 जून तक मांगे नाम
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 03-05-2020
टीजीटी के 554 पदों पर बैचवाइज भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने भर्ती का शेड्यूल जारी कर जिलों से 15 जून तक पात्र उम्मीदवारों के नाम मांगे हैं। सरकार ने टीजीटी के 900 पद भरने का फैसला लिया है।
इनमें 307 पद कला, 143 पद नॉन मेडिकल और 104 पद मेडिकल संकाय से बैचवाइज भरे जाएंगे। शेष पद कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से भरे जाएंगे। टेट पास उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। 18 से 45 साल की आयु वाले इसमें शामिल होंगे। चयनित टीजीटी को अनुबंध आधार पर नियुक्ति मिलेगी। इन्हें 13900 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा।
लॉकडाउन के चलते बैचवाइज भर्ती प्रक्रिया रुक गई थी। पहले निदेशालय ने अप्रैल में पात्र उम्मीदवारों के नाम मांगे थे। अब लॉकडाउन हटते ही निदेशालय ने दोबारा प्रक्रिया शुरू की है। सामान्य वर्ग में 20 साल पहले बीएड करने वालों का टीजीटी कला की भर्ती में नंबर आएगा। साल 2000 तक बीएड करने वालों को सरकारी नौकरी मिलने की उम्मीद है।
टीजीटी की बैचवाइज भर्ती में सामान्य वर्ग के लिए कला में 2000 और नॉन मेडिकल में 1999 का बैच चल रहा है। मेडिकल में 2001 के बैच वालों को नौकरी मिलने के आसार हैं।
सामान्य वर्ग में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का आर्ट्स और नॉन मेडिकल में 2003 और मेडिकल में 2006, अनुसूचित जाति में आर्ट्स का 2003, नॉन मेडिकल और मेडिकल में 2006, अनुसूचित जनजाति में आर्ट्स का 2004, नॉन मेडिकल का 2007 और मेडिकल में 2005 का बैच चल रहा है।
स्वतंत्रता सेनानियों के बच्चों के लिए आरक्षित सीटों में आर्ट्स और नॉन मेडिकल का 2003 का बैच चल रहा है। निदेशक प्रारंभिक शिक्षा रोहित जमवाल ने बताया कि जिला रोजगार अधिकारियों और जिला शिक्षा उपनिदेशकों से पात्र उम्मीदवारों के नामों की सूची 15 जून तक मांगी है।
इसके बाद जिलावार काउंसलिंग होगी। चयनित उम्मीदवारों को पहली नियुक्ति प्रदेश के दूरदराज और जनजातीय क्षेत्रों में दी जाएगी। जो उम्मीदवार इन क्षेत्रों में जाने के इच्छुक नहीं हैं, वे काउंसलिंग में ना आएं।