चौथी राज्यस्तरीय मास्टर्स गेम्स में 30 से 85 वर्ष के खिलाडिय़ों ने दिखाया दम

 सिरमौर के 85 वर्षीय एसएस शर्मा ने भी लिया प्रतियोगिता में जीते तीन मैडल 

चौथी राज्यस्तरीय मास्टर्स गेम्स में 30 से 85 वर्ष के खिलाडिय़ों ने दिखाया दम

 

 सिरमौर के 85 वर्षीय एसएस शर्मा ने भी लिया प्रतियोगिता में जीते तीन मैडल 


यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन   22-11-2021

डा. यशवंत सिंह परमार यूनिवर्सिटी नौणी में आयोजित राज्यस्तरीय मास्टर्स गेम्स प्रतियोगिता में 30 वर्ष से 85 वर्ष प्लस आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
 
इस प्रतियोगिता के 400 मीटर दौड़ मुकाबले के 30 प्लस आयु वर्ग प्रतियोगिता में हमीरपुर के लक्की ने पहला स्थान प्राप्त किया। 35 प्लस आयु वर्ग में सिरमौर के जसविंद्र ने पहला, सिरमौर के अमरिंदर ने दूसरा और किन्नौर के संदीप ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
 
40 प्लस आयु वर्ग में हमीरपुर के सुनील कुमार ने पहला स्थान प्राप्त किया। 45 प्लस आयु वर्ग सोलन के दीपक ने पहला, कांगड़ा के सुरेंद्र ने दूसरा और ऊना के रमेश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
 
50 प्लस आयु वर्ग में हमीरपुर के संदीप ने पहला, कांगड़ा के यशपाल ने दूसरा और ऊना के अवतार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 55 प्लस आयु वर्ग में ऊना के बलबीर ने पहला स्थान प्राप्त किया।
 
60 प्लस आयु वर्ग में कांगड़ा के रणवीर ने पहला, सोलन के प्रेम सिंह ने दूसरा व सिरमौर के लाल मन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 65 प्लस आयु वर्ग में हमीरपुर के देशराज ने गोल्ड मेडल जीता।
 
75 प्लस आयुवर्ग में सोलन के ब्रिज मोहन दौड़ लगाई व पहला स्थान प्राप्त किया।
 
400 मीटर महिला वर्ग के 30 प्लस आयु वर्ग में सिरमौर की नीलम पहले और सोलन की वेद ज्योति दूसरे स्थान पर रही। 40 प्लस आयु वर्ग में सोलन की अंजू प्रथम, सोलन की रचना द्वितीय व सोलन की सुमन तृतीय स्थान पर रही।
 
45 प्लस आयु वर्ग में सिरमौर की कल्पना परमार व कांगड़ा की अनिता क्रमश : पहले और दूसरे स्थान पर रही। 50 प्लस आयु वर्ग में ऊना की यशपाल कौर प्रथम, 55 प्लस में सोलन की कृष्णा प्रथम रही।
 
60 प्लस आयु वर्ग में सोलन की मंजू प्रथम व सविता द्वितीय रही। 65 प्लस आयु वर्ग में सोलन की अवतार कौर प्रथम, सोलन की शकुंतला द्वितीय व सोलन की संतोष तृतीय स्थान पर रही। पुरुषों की 5 किलोमीटर वॉक के 35 प्लस आयु वर्ग में सिरमौर के अनिल ने पहला, 40 प्लस आयु वर्ग में कांगड़ा के अनिल ने, 55 प्लस आयु वर्ग में सिरमौर के बलजीत सिंह, 60 प्लस आयु वर्ग में सोलन के विनोद कुमार, 65 प्लस आयु वर्ग में कांगड़ा के जोगिंदर पाल कांगड़ा, 70 प्लस आयु वर्ग में सिरमौर के अमरजीत ने प्रथम स्थान हासिल किया है। महिला वर्ग मुकाबले में 50 प्लस आयु वर्ग में ऊना की यशपाल कौर और 65 प्लस आयुवर्ग में सोलन की शकुंतला मेहता ने गोल्ड मेडल जीता है।
 
800 मीटर दौड़ में 30 प्लस आयु वर्ग में हमीरपुर के लक्की प्रथम व सोलन के संजीव द्वितीय स्थान पर रहे। 35 प्लस आयु वर्ग में सिरमौर के अमरिंदर व 40 प्लस आयु वर्ग में सोलन के तेजिंद्र पहले स्थान पर रहे। 45 प्लस आयुवर्ग सोलन के दीपक, कांगड़ा के सुरेंद्र, व हमीरपुर के सुरेश कुमार क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। 50 प्लस आयु वर्ग में मंडी के ताराचंद प्रथम व कांगड़ा के यशपाल द्वितीय स्थान पर रहे। 55 प्लस आयु वर्ग में कुल्लू के भूपेंद्र प्रथम रहे। 60 प्लस आयु वर्ग में पहले स्थान पर कांगड़ा के रणवीर प्रथम व सोलन के प्रेम सिंह द्वितीय स्थान पर रहे। 65 प्लस आयु वर्ग में हमीरपुर के सुरेंद्र कुमार व 70 प्लस में सिरमौर के अमरजीत ने गोल्ड जीता।
 
महिला वर्ग के 40 प्लस आयु वर्ग में सोलन की अंजू प्रथम, सोलन की सुमन द्वितीय व पूनम तृतीय स्थान पर रही। 45 प्लस में कांगड़ा की अनीता, 55 प्लस में सोलन की कृष्णा व 60 प्लस में सोलन की मंजू रघुवंशी ने प्रथम स्थान हासिल किया।
 
इस प्रतियोगिता के 30 प्लस आयु वर्ग में सोलन के संजीव कुमार प्रथम व सोलन के नवीन द्वितीय स्थान पर रहे। 35 प्लस आयु वर्ग में किन्नौर के संदीप कुमार ने पहला व बिलासपुर के नवनीत ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 40 प्लस आयु वर्ग में सोलन के तेजेंद्र ने पहला व सोलन के ही सुखराम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 45 प्लस आयु वर्ग में सिरमौर के बालकराम ने पहला, सिरमौर के भाग सिंह ने दूसरा व हमीरपुर के विकेश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 55 प्लस आयु वर्ग में कुल्लू के भूपेंद्र पहले स्थान पर, 60 प्लस आयु वर्ग में कुल्लू के द्वारिका पहले व सिरमौर के मस्तराम दूसरे स्थान पर रहे। 65 प्लस आयु वर्ग में हमीरपुर के सुरेंद्र व 75 प्लस आयु वर्ग में सोलन के ईश्वर सेतिया प्रथम रहे।
 
इसके अलावा  हैमर थ्रो प्रतियोगिता के 35 प्लस में कांगड़ा के अनिल पहले और सिरमौर के दिनेश सूर्या पहले स्थान पर रहे। 40 प्लस में कांगड़ा के अमित पहले और बिलासपुर के देशराज दूसरे स्थान पर रहे। 45 प्लस में बिलासपुर के देशराज अव्वल रहे। 50 प्लस आयु वर्ग में कांगड़ा के डॉ. अश्विनी अवस्थी ने अपना ही हिमाचल का पहले का रिकॉर्ड ब्रेक कर पहला स्थान हासिल किया।
 
उन्होंने इस बार 35.70 मीटर दूर हैमर फैंका। 55 प्लस में चंबा के प्रकाश पहले, 60 में मंडी के इंद्र सिंह, 70 में बिलासपुर के ऋषि राम और 80 प्लस में मंडी के नत्था सिंह ने पहला स्थान प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो के पुरुष वर्ग में 30 प्लस आयु वर्ग हमीरपुर के विनोद प्रथम, सोलन के रिशब द्वितीय, 35 प्लस आयु वर्ग रोहित सिरमौर प्रथम, हेमराज सिरमौर द्वितीय, 40 प्लस आयु वर्ग में सिरमौर के धर्मेंद्र पहले, सिरमौर के सुरेंद्र दूसरे व कांगड़ा के अश्विनी तीसरे स्थान पर रहे। 45 प्लस आयु वर्ग में सोलन के दिनेश लोहिया प्रथम, सिरमौर के संजय कुमार द्वितीय व सिरमौर के सुखराम तृतीय स्थान पर रहे। 50 प्लस में बिलासपुर के देशराज, सोलन के ओनेल जॉर्ज व किन्नौर के रूपलाल क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। 55 प्लस आयु वर्ग में कुल्लू के नरेंद्र कुमार प्रथम, चंबा के प्रकाश चंद द्वितीय व ऊना के बलबीर तृतीय स्थान पर रहे। 60 प्लस वर्ग में सोलन के गोपाल प्रथम व देवेंद्र द्वितीय जबकि 65 आयु वर्ग में शिमला के डा. ए.एस. चंदेल ने प्रथम, सिरर्मार के राजेंद्र कुमार ने द्वितीय व सिरमौर के त्रिलोक सिंह ने तृतीय स्थान हासिल किया।
 
महिला वर्ग में 30 प्लस में सोलन की वेद ज्योति, 40 प्लस में सोलन की अंजू नायडू, 55 प्लस में सोलन की माया, 60 प्लस में सोलन की कलेश, 65 प्लस में सोलन की सरला ठाकुर ने प्रथम और शीला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जैवलिन थ्रो के पुरुष वर्ग में 30 प्लस आयु वर्ग में हमीरपुर के विनोद कुमार ने गोल्ड मेडल जीता, 35 प्लस आयु वर्ग में कांगड़ा के अनिल कुमार ने गोल्ड, सिरमौर के हेमराज ने सिल्वर व किन्नौर के संजीव कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल जीता, 40 प्लस आयु वर्ग में सिरमौर के सुरेंद्र ने गोल्ड व सिरमौर के अंकुर ने सिल्वर मेडल जीता। 45 प्लस आयु वर्ग में दिनेश सोलन ने गोल्ड व देशराज बिलासपुर ने सिल्वर मेडल जीता है। 50 प्लस आयु वर्ग में ऊना के अवतार सिंह ने प्रथम, हमीरपुर के सुरेंद्र कुमार ने द्वितीय व राम कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 55 प्लस आयु वर्ग में कुल्लू के नरेंद्र कुमार पहले, सोलन के हुकुम सिंह दूसरे और चंबा के प्रकाश चंद तीसरे स्थान पर रहे। 60 प्लस आयु वर्ग में सोलन के गोपाल शर्मा प्रथम व डा. ए.एस. चंदेल द्वितीय स्थान पर रहे। 65 प्लस आयु वर्ग में सोलन के देवेंद्रजीत प्रथम व सिरमौर के त्रिलोक सिंह द्वितीय स्थान पर रहे, 70 प्लस आयु वर्ग में बिलासपुर के ऋषि राम, 80 प्लस में कांगड़ा के नत्था सिंह व 85 प्लस में सिरमौर के एसएस शर्मा प्रथम स्थान पर रहे। शॉटपुट, टेबल टेनिस, ट्रिपल जंप व वेट लि िटंग प्रतियोगिताओं में भी खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस प्रतियोगिताओं में बुजुर्गों ने हिस्सा लेकर युवाओं में जोश भरा व उन्हें फिट रहने के लिए खेलों से जुड़ने की प्रेरणा दी।