ग्लेशियर की चपेट में आने से मलबे में दबी सैंकड़ों भेड़-बकरियां , लाहौल स्पीति जाते समय हुआ हादसा

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के भरमौर में कुगति जोत पार करते समय ग्लेशियर ढहने से कई भेड़-बकरियां मारी गई हैं। घटना 19 जून की है। भेड़-बकरियों को चराने के लिए भेड़पालक लाहौल स्पीति लेकर जा रहे थे कि रास्ते में हादसा हो गया। कितनी भेड़-बकरियां मरी हैं, इसका सही आंकलन अभी तक नहीं लग पाया

ग्लेशियर की चपेट में आने से मलबे में दबी सैंकड़ों भेड़-बकरियां , लाहौल स्पीति जाते समय हुआ हादसा

यंगवार्ता न्यूज़ - चम्बा  23-06-2023

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के भरमौर में कुगति जोत पार करते समय ग्लेशियर ढहने से कई भेड़-बकरियां मारी गई हैं। घटना 19 जून की है। भेड़-बकरियों को चराने के लिए भेड़पालक लाहौल स्पीति लेकर जा रहे थे कि रास्ते में हादसा हो गया। कितनी भेड़-बकरियां मरी हैं, इसका सही आंकलन अभी तक नहीं लग पाया है। वहीं हादसे की पुष्टि करते हुए नायब तहसीलदार भरमौर देवेंद्र गर्ग ने बताया है कि उन्हें कुगती जोत पर भेड़ बकरियों के मलबे के नीचे दबने की सूचना मिली है। 
 
 
जांच के लिए प्रशासन की ओर से एक टीम को मौके पर भेज दिया गया है। सूचना मिलते ही भेज दिया गया था। रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि गर्मियों के सीजन में भरमौर के कुछ भेडपालक कुगती जोत से होते हुए लाहौल स्पीति में अपनी भेड़ बकरियों को चराने के लिए ले जाते हैं और वहां से अगस्त-सितंबर महीने में वापस आते हुए निचले क्षेत्रों यानी कांगड़ा का रुख करते हैं। 
 
 
19 जून को भेड़ पालक मुंशी राम और संसारा राम व अन्य लोग भेड़-बकरियां लेकर निकले। रास्ते में करीब 1500 भेड़-बकरियों को ले जाते समय कुगति जोत पर अचानक ग्लेशियर आ गया और काफी भेड़ बकरियां इसकी चपेट में आ गईं। इस जोत पर पहुंचने में लगभग 2 दिन का समय लगता है। ऐसे में भरमौर प्रशासन की टीम को पहुंचने में समय लग गया। वहीं दूसरी ओर हादसे की रिपोर्ट तैयार करके प्रशासन की दी जाएगी।