चार दिन में बहाल होगा एनएच-5 , ठियोग में बनाया जा रहा 110 फीट लंबा वैली ब्रिज मंगलवार तक होगा तैयार 

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के ठियोग में नेशनल हाईवे-5 पर सोमवार तक वैली ब्रिज तैयार होने की उम्मीद है। ऐसा हुआ तो मंगलवार से ठियोग में हाईवे पर ट्रैफिक बहाल हो सकता है। यदि मौसम साफ नहीं रहा और बारिश होती है तो सड़क बहाल होने में एक दिन से ज्यादा समय लग सकता है। पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन एनपीपी सिंह ने बताया कि वैली ब्रिज को लगाने का काम चल

चार दिन में बहाल होगा एनएच-5 , ठियोग में बनाया जा रहा 110 फीट लंबा वैली ब्रिज मंगलवार तक होगा तैयार 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  23-06-2023

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के ठियोग में नेशनल हाईवे-5 पर सोमवार तक वैली ब्रिज तैयार होने की उम्मीद है। ऐसा हुआ तो मंगलवार से ठियोग में हाईवे पर ट्रैफिक बहाल हो सकता है। यदि मौसम साफ नहीं रहा और बारिश होती है तो सड़क बहाल होने में एक दिन से ज्यादा समय लग सकता है। पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन एनपीपी सिंह ने बताया कि वैली ब्रिज को लगाने का काम चल रहा है। कोशिश सोमवार तक काम पूरा करने की रहेगी। उन्होंने बताया कि 110 फीट लंबा वैली ब्रिज लगने के बाद वन-वे ट्रैफिक को बहाल किया जाएगा। इससे अप्पर शिमला का राजधानी से संपर्क बहाल हो पाएगा। 
 
 
इंडो-चीन बॉर्डर को जोड़ने वाला सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण नेशनल हाईवे-5 ठियोग में बिजली बोर्ड दफ्तर के पास करीब 6 दिन से बंद पड़ा है। इस वजह से अप्पर शिमला सहित किन्नौर और कुल्लू जिले के कई क्षेत्र भी अलग-थलग पड़े हैं। हजारों लोगों को हाईवे अवरुद्ध होने से कठिनाइयां झेलनी पड़ रही हैं। नेशनल हाईवे का सारा ट्रैफिक ग्रामीण क्षेत्रों की सिंगल लेन सड़कों से डायवर्ट किया गया है। इससे 5 मिनट के सफर में कई कई घंटे लग रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों से ट्रैफिक डायवर्ट होने से स्थानीय लोग भी परेशान हैं। इससे ट्रैफिक जाम ने लोगों का पसीना निकाल दिया है। 
 
 
अब पीडब्ल्यूडी के नेशनल हाईवे विंग ने वैली ब्रिज के काम में तेजी ला दी है। इससे सड़क के जल्द बहाल होने की आस बंध गई है, लेकिन इसके लिए मौसम का साफ रहना जरूरी है। वैली ब्रिज वैकल्पिक व्यवस्था है। सेब सीजन को देखते हुए डंगे लगाने का काम पूरा करना होगा, क्योंकि वैली ब्रिज से वन-वे ट्रैफिक चलेगा। इससे सेब सीजन निकालना मुश्किल हो जाएगा। 
 
 
लिहाजा सड़क को टू-लेन बनाने के लिए डंगे का काम पूरा करना होगा। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की मानें तो मौसम साफ रहा तो 20 से 25 दिनों में ठियोग में डंगा तैयार हो जाएगा। ज्यादा बारिश हुई तो एक महीने तक का वक्त लग सकता है। ठियोग बाईपास में भी गिरे हुए डंगे को लगाने का काम शुरू कर दिया है। इसमें भी 45 से 50 दिन का वक्त लगेगा।