चार दिन में बहाल होगा एनएच-5 , ठियोग में बनाया जा रहा 110 फीट लंबा वैली ब्रिज मंगलवार तक होगा तैयार
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के ठियोग में नेशनल हाईवे-5 पर सोमवार तक वैली ब्रिज तैयार होने की उम्मीद है। ऐसा हुआ तो मंगलवार से ठियोग में हाईवे पर ट्रैफिक बहाल हो सकता है। यदि मौसम साफ नहीं रहा और बारिश होती है तो सड़क बहाल होने में एक दिन से ज्यादा समय लग सकता है। पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन एनपीपी सिंह ने बताया कि वैली ब्रिज को लगाने का काम चल
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 23-06-2023
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के ठियोग में नेशनल हाईवे-5 पर सोमवार तक वैली ब्रिज तैयार होने की उम्मीद है। ऐसा हुआ तो मंगलवार से ठियोग में हाईवे पर ट्रैफिक बहाल हो सकता है। यदि मौसम साफ नहीं रहा और बारिश होती है तो सड़क बहाल होने में एक दिन से ज्यादा समय लग सकता है। पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन एनपीपी सिंह ने बताया कि वैली ब्रिज को लगाने का काम चल रहा है। कोशिश सोमवार तक काम पूरा करने की रहेगी। उन्होंने बताया कि 110 फीट लंबा वैली ब्रिज लगने के बाद वन-वे ट्रैफिक को बहाल किया जाएगा। इससे अप्पर शिमला का राजधानी से संपर्क बहाल हो पाएगा।