हिमाचल में वेरका और अमूल के बाद दो रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ कामधेनु दूध
यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर 06-07-2021
वेरका और अमूल के बाद हिमाचल प्रदेश में कामधेनु दूध भी महंगा हो गया है। हितकारी मंच ने प्रति लीटर दो रुपये दाम बढ़ा दिए हैं। यह दूध सूबे के मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन और शिमला जिले में बिकता है।
शिमला जिले को छोड़ अन्य जिलों में अब कामधेनु दूध 48 के बजाय 50 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। शिमला जिले में पहले ही यह दूध 52 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
मंच के प्रबंध निदेशक जीत राम कौंडल ने कहा कि दुग्ध उत्पादन परिवारों के हितों को ध्यान में रखते हुए दामों में बढ़ोतरी की है।
यह बढ़ोतरी पशुओं के चारा व फीड के दामों में हुई बढ़ोतरी को ध्यान में रखकर की गई है ताकि दुग्ध उत्पादन से जुड़े परिवारों को भी राहत मिल सके।