रक्तदान कर रोटरी क्लब ने कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि की अर्पित
देशभर में आज कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है. ओर कारगिल शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। प्रदेश भर में भी कारगिल विजय दिवस पर अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 26-07-2022
देशभर में आज कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है. ओर कारगिल शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। प्रदेश भर में भी कारगिल विजय दिवस पर अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।
राजधानी शिमला में रोटरी क्लब द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जहा शहर भर के लोगो ने रक्तदान कर शहीदों की श्रधांजलि अर्पित की। इस मौके पर पूर्व पार्षद इंद्रजीत सिंह मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की ओर रोटरी क्लब द्वारा कारगिल विजय दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन करने की सराहना की।
उन्होंने कहा कि कारगिल के शहीदों को इससे अच्छी श्रधांजलि नही हो सकती है। रोटरी क्लब समय समय पर सामाजिक गतिविधिया करती रहती है और जरूरतमंदों की।मदद करता है।
वही रोटरी क्लब के अध्यक्ष कमल बुटेल ने कहा कि क्लब द्वारा समय समय सामाजिक गतिविधियों का आयोजन करता रहता है और कारगिल विजय दिवस पर क्या आयोजन किया जाए इसको लेकर चर्चा की तो रक्तदान शिविर आयोजित करने का फैसला लिया गया।
कारगिल विजय के लिए जवानों ने अपना खून बहाया है। ऐसे में आम लोग खून दे कर जरूरमदो की मदद कर सकता है। इसको देखते हुए आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जहा लोग रक्तदान कर श्रदांजलि दे रहे है।