वर्ष 2000 में 26 मई को अटल बिहारी वाजपेई ने अटल टनल का किया था शिलान्यास : मारकंडा
हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने कांग्रेस पार्टी को मुद्दा विहीन करार दिया है। रामलाल मारकंडा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास कोई मुद्दा नहीं है और ऐसे में जबरन मुद्दों को जन्म देने की कोशिश कर रही
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 26-07-2022
हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने कांग्रेस पार्टी को मुद्दा विहीन करार दिया है। रामलाल मारकंडा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास कोई मुद्दा नहीं है और ऐसे में जबरन मुद्दों को जन्म देने की कोशिश कर रही है।
डॉ. रामलाल मारकंडे ने कहा कि कांग्रेस अटल टनल को लेकर श्रेय लेने की कोशिश करती है, लेकिन वास्तविकता यह है कि साल 2000 में 26 मई के दिन देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने टनल का शिलान्यास किया था।
28 जून, 2010 में यूपीए सरकार की तत्कालीन चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने फिर से इस टनल का शिलान्यास किया। उन्होंने कांग्रेस से सवाल पूछा कि एक ही प्रोजेक्ट का दो बार शिलान्यास करने कि आखिर क्या जरूरत पड़ी।
कैबिनेट मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने कहा है कि कांग्रेस लोगों को बरगलाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर पूछताछ कर रहा है, लेकिन कांग्रेस के लोग बेवजह प्रदर्शन कर रहे हैं।
कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है। ऐसे में सोनिया गांधी की पेशी को मुद्दा बनाकर कार्यकर्ताओं को एकजुट करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय एक स्वायत्त संस्था है और भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है। प्रवर्तन निदेशालय को जहां पर भी गड़बड़ी की आशंका लगती है। वहां आवश्यकता अनुसार पूछताछ की जाती है। इसका राजनीति से कोई लेना देना नहीं है।