सरकारी दफ्तर खुलते ही मुख्यमंत्री कार्यालय में लगी तबादलों की होड़
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 08-06-2020
हिमाचल प्रदेश में लॉकडाउन-5 के बीच बड़ी संख्या में रियायतें मिलने पर तबादलों की भी होड़ लग गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय में मंत्रियों के दफ्तरों से धड़ाधड़ स्थानांतरण आदेश के डीओ सीएम कार्यालय पहुंच रहे हैं। हालांकि सीएम कार्यालय पूरी पड़ताल के बाद ही तबादला आदेश जारी कर रहा है। ऐसे में के तबादला डीओ नोट को मंजूर भी नहीं किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री कार्यालय में लोक निर्माण विभाग, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग के अलावा शिक्षा विभाग से भी तबादलों के आवेदन आ रहे हैं।
हालांकि प्रदेश में शैक्षणिक संस्थान अभी खुले नहीं हैं। इसके बावजूद सिफारिशी पत्र सीएम कार्यालय पहुंचने लग गए हैं। इनकी मंत्री सिफारिशें कर रहे हैं।
कोई सेवनिवृत्ति के करीब होने के कारण घर के नजदीक आना चाह रहा है तो कोई म्युचुअल स्थानांतरण आदेश करवाना चाह रहा है। फिर कोई ऐसा भी है जिसके घर में कोई बीमार है तो वह स्वास्थ्य और घरेलू कारणों से तबादला चाह रहा है।
इसमें किसी का तीन साल का एक ही स्टेशन पर वक्त पूरा हो गया है तो कोई शॉर्ट स्टे को खत्म करवाना चाह रहा है। उधर पूछने पर प्रधान निजी सचिव मुख्यमंत्री आरएन बत्ता ने कहा है कि क्योंकि लगभग सारी चीजें खुल चुकी हैं।
सारे कार्यालय खुल चुके हैं। ऐसी स्थिति में तबादलों के आवेदनों का आना भी स्वाभाविक है। हालांकि अभी रूटीन में ही तबादले हो रहे हैं। बहुत ज्यादा आदेश एक साथ जारी नहीं हो रहे हैं।