पहल : कैरियर अकादमी ने छात्रों के लिए घरद्वार पर शुरू की ऑनलाइन कोचिंग

पहल : कैरियर अकादमी ने छात्रों के लिए घरद्वार पर शुरू की ऑनलाइन कोचिंग

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   28-March-2020

देश में चल रहे लॉकडाउन के कारण जिला मुख्यालय नाहन की कैरियर अकादमी ने छात्रों के लिए घरद्वार पर ऑनलाइन कोचिंग की शुरुवात की है ताकि छात्रों का भविष्य बर्वाद न हो ।

अवधि लंबी होने की वजह से हर कोई बच्चों के भविष्य को लेकर भी चिंतित है। इसी बात को मद्देनजर रखते हुए शहर की कैरियर अकादमी ने घर बैठे ही छात्रों को कोचिंग उपलब्ध करवाने का बीड़ा उठाया है।

यही नहीं, इसके लिए मात्र 900 प्रतिमाह का शुल्क लिया जा रहा है। जबकि ऑफलाइन इस कोर्स की फीस 15 हजार के आसपास रहती है। अब केवल अभिभावकों को यह सुनिश्चित करना है कि घर बैठे पढ़ रहे बच्चे सवाल के जवाब को नकल का सहारा लेकर नहीं दे रहे हैं।

फिलहाल, 50 छात्रों ने इस कोर्स के तहत पंजीकरण करवा लिया है। अब आप सोच रहे होंगे कि कैसे हो रहा है। तो चलिए बताते हैं। दरअसल स्टाफ व छात्रों के बीच व्हाटसएप ग्रुप बनाया जाता है।

इसमें वही सामग्री अपलोड की जाती है, जो ऑफलाइन होनी थी। छात्रों के संदेह को दूर किया जाता है। इसमें ऑडियो व वीडियो का सहारा भी लिया जाता है। शिक्षकों के साथ चैट भी संभव होती है।

कोर्स को अलग-अलग वर्गों में सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक चलाने की व्यवस्था की गई है। प्रबंधन का मकसद यह भी है कि घर बैठे छात्र बोरियत न महसूस करें।

साथ ही अपने भविष्य को स्वर्णिम बनाने के लिए घर से ही पढ़ाई करें। कक्षा में लंबे ब्रेक की वजह से छात्रों की लर्निंग पर भी असर पड़ने की संभावना रहती है।

प्रबंधन इस कारण भी हैरान हैं कि छात्र इस व्यवस्था में अधिक संवाद बना रहे हैं, जबकि ऑफलाइन बैठकर इतने सवाल नहीं पूछते हैं। समन्वयक मनोज राठी का कहना है कि वो हैरान हैं कि छात्र कक्षा में इतने सवाल नहीं पूछते हैं, जितने वो व्हाटसएप समूह में पूछ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि उन्हें पंजीकरण के लिए मोबाइल नंबर 94180-96191 के अलावा 98822-27972 पर भी संपर्क किया जा सकता है।