जगह-जगह भूस्खलन के चलते कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर 6 अगस्त तक सभी ट्रेनें स्थगित

कालका-शिमला धरोहर रेलवे ट्रैक पर 6 अगस्त तक के लिए सभी ट्रेनें स्थगित कर दी गई हैं। सोलन और कालका के बीच रेल ट्रैक पर जगह-जगह भूस्खलन, पेड़ और पत्थर गिरने से ट्रैक प्रभावित

जगह-जगह भूस्खलन के चलते कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर 6 अगस्त तक सभी ट्रेनें स्थगित

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना     18-07-2023

कालका-शिमला धरोहर रेलवे ट्रैक पर 6 अगस्त तक के लिए सभी ट्रेनें स्थगित कर दी गई हैं। सोलन और कालका के बीच रेल ट्रैक पर जगह-जगह भूस्खलन, पेड़ और पत्थर गिरने से ट्रैक प्रभावित होने के चलते यह निर्णय लिया गया है। हालांकि, शिमला से सोलन तक ट्रैक को ट्रेनों के संचालन के लिए दुरुस्त कर दिया गया है। 

उत्तर रेलवे की शिमला और सोलन के बीच लोकल ट्रेन चलाने की भी योजना है। बता दें कि 9 जुलाई से कालका-शिमला हैरिटेज रेल ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन बंद है। रेल लाइन पर सोलन और कालका के बीच जगह-जगह हुए भूस्खलन के चलते गाड़ियों का संचालन शुरू नहीं हो पा रहा। 

रेल लाइन को गाड़ियों के संचालन के लिए ट्रैक को दुरुस्त करने का काम 9 जुलाई से चल रहा है और मौजूदा समय में शिमला से सोलन तक ट्रैक को गाड़ियों के लिए फिट घोषित कर दिया गया है। रेल सेवा बहाल करने के लिए शिमला और सोलन के बीच बकायदा इंजन का ट्रायल भी हुआ है। लेकिन, सोलन से कालका तक अभी भी ट्रैक गाड़ियों के लिए ठीक नहीं हुआ है। 

सोलन से धर्मपुर के बीच पेड़ गिरने, कोटी और सोलन के बीच दो जगह भूस्खलन, धर्मपुर और कुमारहट्टी के बीच भूस्खलन और जल जमाव, सोलन और धर्मपुर स्टेशनों के बीच जल जमाव और भूस्खलन, धर्मपुर सलोगड़ा और कोटी के बीच रेलवे ट्रैक पर भूस्खलन और पेड़ गिरने से रेल की आवाजाही बंद है। 

कुछ जगहों पर रेल ट्रैक को भी नुकसान पहुंचा है जिसके कारण रेल सेवा बहाल करने के लिए अगले 3 हफ्तों के लिए गाड़ियाें की आवाजाही रोकने का फैसला लिया गया है। 21 दिन बाद 6 अगस्त को ट्रैक का निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण में यदि ट्रैक गाड़ियों के संचालन के लिए सही पाया गया तो रेल सेवा बहाल की जाएगी। 

फिलहाल, शिमला और सोलन के बीच लोकल ट्रेन चलाने की योजना है। उत्तर रेलवे अंबाला मंडल को इस पर फैसला लेना है। सोलन और कालका के बीच भूस्खलन, पेड़ और पत्थर गिरने से ट्रैक गाड़ियों के संचालन के लिए पूरी तरह तैयार नहीं है। इसे देखते हुए 6 अगस्त तक गाड़ियों का संचालन स्थगित किया गया है। शिमला और सोलन के बीच ट्रॉयल के दौरान ट्रैक सही पाया गया है। शिमला और सोलन के बीच ट्रेन चलाने की संभावना तलाशी जा रही है।- मनदीप सिंह भाटिया, मंडल रेल प्रबंधक, अंबाला

वहीं, आखिर नौ दिन बाद ऊना जिले में रेल सेवा पटरी पर आनी शुरू हो गई है। रोपड़ से लेकर दौलतपुर चौक के बीच रेलवे ट्रैक की मरम्मत पूरी होने के बाद रविवार को दौड़ाया गया ट्रेन इंजन का ट्रायल सफल रहा है। सोमवार को ऊना, अंब अंदौरा व दौलतपुर चौक तक तीन प्रमुख ट्रेनें आईं। 

इससे यात्रियों ने भी राहत की सांस ली। सोमवार को नई दिल्ली से अंब अंदौरा तक जाने वाली वंदे भारत, साबरमती एक्सप्रेस व दौलतपुर चौक से अंबाला को जाने वाली ट्रेनों ने आवागमन किया। वंदे भारत ट्रेन 1:00 बजे यहां पहुंची।आम दिनों में सुपरफास्ट ट्रेन सुबह 10:35 के करीब पहुंचने का समय है। ढाई घंटे देरी से आई ट्रेन अंब अंदौरा से 2:00 बजे चलकर ऊना से 2.43 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुई।

इसके अलावा साबरमती एक्सप्रेस भी 3:00 बजे न पहुंचकर शाम 4:00 बजे के बाद ही आई। तीसरी पैसेंजर दौलतपुर चौक से वाया चंडीगढ़, अंबाला तक सुबह 7:19 मिनट पर चलने वाली ट्रेन करीब पांच घंटे देरी से 12:53 मिनट पर गई। फिलहाल दिल्ली तक चलने वाली हिमाचल एक्सप्रेस भी मंगलवार तक बहाल हो सकती है। 

इससे रात को दिल्ली जाने वाले यात्रियों को भी बड़ा लाभ मिलेगा। हालांकि अभी तक ऊना से चलने वाली कुल आठ ट्रेनों में से पांच सोमवार तक रद्द रही हैं।रोपड़ से लेकर दौलतपुर चौक तक ट्रैक मरम्मत कार्य संपन्न हो चुका है। इंजन दौड़ाने का ट्रायल भी सफल रहा है। इसके बाद तीन ट्रेनें सोमवार को पहुंचीं हैं। यात्रियों को यात्रा लाभ मिला है।-रोहदाश सिंह, अधीक्षक, ऊना रेलवे स्टेशन।