कोरोना कर्फ्यू में शिलाई क्षेत्र में एक ही रात में चार के दानपात्र चोरी , जांच में जुटी पुलिस 

कोरोना कर्फ्यू में शिलाई क्षेत्र में एक ही रात में चार के दानपात्र चोरी , जांच में जुटी पुलिस 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 05-06-2021
 
गिरिखण्ड क्षेत्र में  बढ़ती चोरी की वारदातों ने क्षेत्र के लोगो मे जहां दहशत का माहौल पैदा किया है वही लोगो को अपने घर, गाड़ी व देवस्थल सुरक्षित नजर नही आ रहे है, एक रात में शातिर चोरों ने पांच जगह पुलिस की नाक तले हाथ साफ किया है, क्षेत्र के चार मन्दिरों सहित ग्रामं पंचायत नाया के उत्तरी गाँव से एक बोलेरो पिकअप चोरी होने की वारदातों को अंजाम दिया है।
 
जानकारी के मुताबिक गुरूवार रात्रि को क्षेत्र के पूर्णेश्वर महादेव मंदिर गिरनोल, शिरगुल महाराज मंदिर बांदली, कइलू महाराज मंदिर चढ़ेऊ व आशुतोष शिव मंदिर कफोटा में चोरों ने मन्दिर के गल्ले उड़ाकर क्षेत्र में दहशत फैला दी है।
 
पूर्णेश्वर महाराज मंदिर व शिरगुल मंदिर के दानपात्र चोरी हो गए जिसमे चोर बड़े नोट समेटकर रेजगारी उसी में छोड़कर दोनों दानपात्रों को मंदिरों से थोड़ी दूर सड़क पर फेंककर रफूचक्कर हुए है, जबकि बोलेरो पिकअप गाड़ी पावटा साहीब में खड़ी मिली है, मंदिरों के गल्ले चोरी होने का सुराग मिलना अभी बाकी है।
 
पूर्णेश्वर महाराज मंदिर समिति अध्यक्ष दलीप ठाकुर, पुजारी निक्का राम शर्मा, मंदिर सरंक्षक मदन बाबा ने बताया कि दानपात्रों से चोर हजारों की नकदी उड़ाकर ले गए है, रात को 1 से 2 बजे के बीच वारदात को अंजाम दिया गया है उनके अनुमान से शातिर चौर कई दिनों से घात लगाकर बैठे होंगे क्योंकि उनको पुलिस की गश्त व क्षेत्रीय लोगो के आनेजाने की स्तिथि पता है वहीं कफोटा आशुतोष मंदिर के पुजारी खजान दत्त शर्मा ने बताया कि जब वह सुबह मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो मंदिर में रखा दानपात्र वहां गायब मिला है, मंदिर समिति को घटना की जानकारी दे दी गई है।
 
आश्चर्यजनक बात यह रही कि कोरोना संक्रमण के चलते रात के समय समूचे प्रदेश में कर्फ्यू लगा है तथा पूरी रात क्षेत्र बाजार पुलिस की गश्त में रहता है। गिरिपार क्षेत्र के रोनहाट, उत्तराखण्ड के साथ लगती सिमा मिनस, शिलाई, कफोटा, सतोंन, राजबन में पूरी रात पुलिस की गश्त रहती है बावजूद उसके शातिर चौर उत्तरी गाँव से गाड़ी चोरी करके पावटा सहीब पहुँचा गए है, लेकिन किसी भी पुलिस कर्मचारी को कोई भनक नही लगी है दूसरी तरफ मंदिरों में हाथ साफ करना बड़ी लापरवाही को इशारा करता है साथ ही बढ़ती वारदातें पुलिस व क्षेत्र की शांति को लेकर कई सवाल खड़े कर रही है।
 
शिलाई थाना प्रभारी मस्त राम बताते है कि शातिर चोरों की तलाश जारी है मामले उनके संज्ञान में है बारीकी से जांच की जा रही है शातिर चोरों को बख्शा नही जाएगा।