यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 05-06-2021
शिलाई युवा कांग्रेस के लगभग एक दर्जन कार्यकर्ताओं ने युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव एवं जिला शिमला ग्रामीण के प्रभारी राहुल चौहान के नेतृत्व में गिरनल मंदिर के परिसर में पौधारोपण किया। युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राहुल चौहान ने बताया कि पेड़ पौधे हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है इसके बिना मनुष्य जीवन अधूरा है।
पर्यावरण को स्वच्छ रखना और पौधे लगाना हम सभी का कर्तव्य है ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी इनसे वंचित न रहे। उन्होंने क्षेत्र के युवाओं से अपील की है कि कम से कम एक पौधा अपने घर के आस-पास लगाएं और पर्यावरण को बचाने में अपना योगदान दें।
पौधारोपण से पूर्व युवा कांग्रेसियों ने जुब्बल कोटखाई के विधायक एवं पूर्व बागवानी मंत्री नरेंद्र बरागटा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन धारण किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
इस दौरान उनके साथ एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव अमित चौहान युवा कांग्रेस के मंडल महासचिव विक्रम चौहान, यशपाल ठाकुर, वीरेंद्र चौहान, ललित चौहान, प्रदीप राणा, करतार नेगी व अमित शर्मा आदि मौजूद रहे।