हिमाचल लोक सेवा आयोग ने  HAS समेत 4 अन्य परीक्षाओं का शेड्यूल किया जारी  

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने विभिन्न विभागों के लिए आयोजित की जाने वाली प्रारम्भिक परीक्षा व स्क्रीनिंग परीक्षाओं के लिए शेड्यूल जारी

हिमाचल लोक सेवा आयोग ने  HAS समेत 4 अन्य परीक्षाओं का शेड्यूल किया जारी  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     21-07-2023

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने विभिन्न विभागों के लिए आयोजित की जाने वाली प्रारम्भिक परीक्षा व स्क्रीनिंग परीक्षाओं के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल के अनुसार परीक्षाएं अगस्त माह में आयोजित की जानी है। 

आयोग के अतिरिक्त सचिव ने इसके लिए अधिसूचना जारी की। HAS की प्रारम्भिक परीक्षा 27 अगस्त को दो सत्रों में आयोजित की जाएंगी। सुबह 10 से 12 बजे तक सामान्य अध्ययन व शाम को 2 से 4 बजे के बीच वैकल्पिक विषय की परीक्षा आयोजित होगी। 

इसी तरह हिमाचल प्रदेश फाइनेंस एंड अकाउंट सर्विस के लिए पहली सप्लीमेंट्री परीक्षा 7, 8 व 9 अगस्त को 11 से 2 बजे तक आयोजित होगी। जल शक्ति विभाग में (एसडीओ) सहायक अभियंता के पद के लिए 20 अगस्त को सुबह 10 से 12 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 

वहीं स्वास्थ्य विभाग में मेडिकल डेंटल ऑफिसर (डेंटल डॉक्टर) के पदों के लिए भी 20 अगस्त को परीक्षा आयोजित होगी। वहीं हायर एजुकेशन विभाग  के अंतर्गत संस्कृत कॉलेजों में आचार्य पद के लिए 23 अगस्त को 11 से 1 बजे परीक्षा का आयोजन होगा। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए लोक सेवा आयोग की वेबसाइट और फ़ोन द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं।