मणिकर्ण में फंसे 112 पर्यटकों का एसडीआरएफ ने किया सुरक्षित रेस्क्यू 

हिमाचल प्रदेश पुलिस की एसडीआरएफ टीम ने बुधवार को पार्वती घाटी से 112 पर्यटकों को सुरक्षित बचाया है। इनमें 98 भारतीय और 14 विदेशी पर्यटक शामिल हैं।  भुंतर-मणिकर्ण सड़क के बंद होने से फंसे पर्यटकों को पैदल रास्ते से निकाला जा रहा

मणिकर्ण में फंसे 112 पर्यटकों का एसडीआरएफ ने किया सुरक्षित रेस्क्यू 

 

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू  20-07-2023
 
हिमाचल प्रदेश पुलिस की एसडीआरएफ टीम ने बुधवार को पार्वती घाटी से 112 पर्यटकों को सुरक्षित बचाया है। इनमें 98 भारतीय और 14 विदेशी पर्यटक शामिल हैं।  भुंतर-मणिकर्ण सड़क के बंद होने से फंसे पर्यटकों को पैदल रास्ते से निकाला जा रहा है। 
 
 
हालांकि जरी तक सड़क बहाल हो गई है, लेकिन यहां से आगे भूस्खलन और सड़क के बहने से यातायात बाधित है। ऐसे में पार्वती घाटी के पुलगा , तुलगा , बरशैणी और मलाणा आदि इलाकों में अभी पर्यटक फंसे हुए हैं। अभी तक पार्वती घाटी से करीब 15,000 सैलानियों को निकाला गया है। 
 
 
एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने कहा कि कुल्लू पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम जगह-जगह बचाव अभियान में जुटी है। कई लोग चलने-फिरने में अस्वस्थ हैं। ऐसे बीमा लोगों को स्ट्रेचर पर सड़क तक पहुंचाया जा रहा है।