हिमाचल में ठंड प्रचंड, प्रदेश के 11 शहरों का न्यूनतम तापमान माइनस में रिकॉर्ड
हिमाचल प्रदेश में ठंड प्रचंड हो गई है। सूबे के 11 शहरों का न्यूनतम तापमान मंगलवार रात को माइनस में रिकॉर्ड हुआ। बुधवार को आधा हिमाचल धुंध की आगोश में रहा। मैदानी जिलों में धुंध छाए रहने से विजिबिलिटी कम हो गई है
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 05-01-2023
हिमाचल प्रदेश में ठंड प्रचंड हो गई है। सूबे के 11 शहरों का न्यूनतम तापमान मंगलवार रात को माइनस में रिकॉर्ड हुआ। बुधवार को आधा हिमाचल धुंध की आगोश में रहा। मैदानी जिलों में धुंध छाए रहने से विजिबिलिटी कम हो गई है।
वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है। वीरवार और शुक्रवार को प्रदेश में मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है। सात-आठ जनवरी को कई क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश का पूर्वानुमान है। वीरवार को प्रदेश में ठंडी हवाएं चलने का येलो अलर्ट भी जारी हुआ है।
बुधवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा सहित मंडी और सोलन के कुछ क्षेत्रों में सुबह और शाम के समय धुंध छाई रही।
मंगलवार रात को हमीरपुर में न्यूनतम तापमान 0.4, कोटखाई में 0.2, ऊना में 0.9, मंडी में 1.6, शिमला में 1.7, चंबा में 2.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज होने से कई क्षेत्रों में पीने के पानी की पाइपें जम गई हैं। सड़कों पर पानी जमने से वाहनों के फिसलने का खतरा भी बना हुआ है।
उधर, बुधवार को सोमवार को सुंदरनगर में अधिकतम तापमान 21.8, बिलासपुर में 21.5, चंबा में 20.2, कांगड़ा-सोलन में 20.0, मंडी में 19.8, हमीरपुर में 19.2, धर्मशाला-ऊना में 19.0, भुंतर में 18.0, नाहन में 16.7, शिमला में 13.3, मनाली में 9.8, कल्पा में 7.6, कुफरी में 6.5 और केलांग में 2.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुई।