कई बैंक खाते खोलकर लाखों के लेन-देन मामले में पुलिस ने सीज किए 85 करोड़ : एसपी

कांगड़ा जिले में इस वर्ष जून माह के दौरान सामने आए बैंक खाते खोलकर लाखों के लेन-देन मामले में कांगड़ा पुलिस 85 करोड़ रुपए की राशि सीज कर चुकी है। मामले में अब तक 11 से अधिक लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिनमें प्रदेश और बाहरी राज्यों के लोग शामिल हैं। जांच के दौरान करीब 100 बैंक खातों की जांच की

कई बैंक खाते खोलकर लाखों के लेन-देन मामले में पुलिस ने सीज किए 85 करोड़ : एसपी

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला  20-07-2023
 
कांगड़ा जिले में इस वर्ष जून माह के दौरान सामने आए बैंक खाते खोलकर लाखों के लेन-देन मामले में कांगड़ा पुलिस 85 करोड़ रुपए की राशि सीज कर चुकी है। मामले में अब तक 11 से अधिक लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिनमें प्रदेश और बाहरी राज्यों के लोग शामिल हैं। जांच के दौरान करीब 100 बैंक खातों की जांच की गई , जिनके माध्यम से 85 करोड़ रुपए की राशि को सीज किया गया है। 
 
 
इनमें से कुछ खाते प्रदेश के बाहर से हैं, साथ ही कुछ खाते कंपनियों के भी हैं। मामले की जांच में पुलिस को कुछ और नाम हाथ लगे हैं तथा पुलिस उस दिशा में आगे बढ़ रही है। जांच के दौरान कुछ कंपनियों के नाम भी सामने आए हैं, जिनकी मामले में संलिप्तता को लेकर जांच की जा रही है। एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि बैंक खाते खोलकर लाखों के लेनदेन की सदर थाना धर्मशाला में दर्ज मामले की जांच में एक्सपर्ट की भी सहायता ली जा रही है, जिसका राष्ट्रीय स्तर पर फैले इस मामले को समझा जा सके और कार्रवाई अमल में लाई जा सके। 
 
 
जिला मुख्यालय धर्मशाला के इंडोर स्टेडियम में आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली के दौरान युवाओं को पैसे लेकर भर्ती करवाने के मामले में पुलिस ने राजस्थान के 2 लोग पकड़े हैं, जिन्होंने अपनी चेन बना रखी है। इस मामले में हिमाचल सहित जे एंड के, पंजाब व राजस्थान सहित इंदौर के कुछ लोग पुलिस के टारगेट में हैं। जल्द ही एक पुलिस टीम इंदौर भेजी जाएगी।