छात्रों की विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया धरना प्रदर्शन

छात्रों की विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया धरना प्रदर्शन

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   04-09-2021

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सुन्नी इकाई द्वारा सुन्नी महाविद्यालय में विभिन्न मांगो को लेकर को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सभी कार्यकर्ताओं तथा सुन्नी महाविद्यालय के छात्रो ने भाग लिया। 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने निम्नलिखित मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया।1. सुन्नी महाविद्यालय में खाली पड़े हुए अध्यापको के पदों को जल्द से जल्द भरा जाए। 2. महाविद्यालय सभागार का जल्द से जल्द उद्घाटन किया। 3. छात्र संघ चुनाव बहाल किए जाए।

सभी मांगों को लेकर विद्यार्थी परिषद ने सुन्नी महाविद्यालय के प्रांगण में एक विशाल धरना प्रदर्शन किया। इकाई अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सुन्नी महाविद्यालय में पिछले 6 महीनों से वाणिज्य संकाय और कला संकाय के बहुत से पद खाली पड़े हैं। इन पदों के खाली पढ़ने से विद्यार्थियों में शिक्षा  की गुणवत्ता में बहुत कमी आ रही है। 

इसके साथ साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सुन्नी महाविद्यालय में नवनिर्मित सभागार के उद्घाटन को लेकर धरना प्रदर्शन किया। विद्यार्थी परिषद  इन मागों को समय समय पर प्रशाशन के सामने रखती आ रही है,परन्तु सरकार का इस और कोई भी रुझान नहीं है।

धर्मेंद्र ने बताया कि अगर कॉलेज प्रशासन और प्रदेश सरकार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मांगों को स्वीकार नहीं करती है तो विद्यार्थी परिषद एक उग्र आंदोलन को करने से पीछे नहीं हटेगी। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आएंगे और एक उग्र आंदोलन करेंगे।