नड्डा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा, मंडी-कुल्लू एनएच को जल्द बहाल करने के दिए निर्देश 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शुक्रवार को कुल्लू और मंडी जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से राहत कार्यो को लेकर फीडबैक लिया

नड्डा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा, मंडी-कुल्लू एनएच को जल्द बहाल करने के दिए निर्देश 

यंगवार्ता न्यूज़ -बिलासपुर     14-07-2023

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शुक्रवार को कुल्लू और मंडी जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से राहत कार्यो को लेकर फीडबैक लिया। 

एनएचएआई शिमला क्षेत्रीय अधिकारी अब्दुल बासित और एनएचएआई परियोजना निदेशक मंडी वरूण चारी ने बाढ़ के कारण मंडी-कुल्लू नेशनल हाईवे को हुए नुकसान की स्थिति के बारे में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पूरी जानकारी दी। 

वरुण चारीनड्डा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा, मंडी-कुल्लू एनएच को जल्द बहाल करने के दिए निर्देश 
ने कहा कि 4 मील के पास मंडी-कुल्लू नेशनल हाईवे को बहाल करने में समय लग रहा है, लेकिन इसे जल्द बहाल करने के लिए कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा बाकी सभी जगह यातायात बहाल कर दिया गया है, वाहन चलाने योग्य सड़कें खोल दी गई हैं। नड्डा ने कहा कि मंडी-कुल्लू नेशनल हाईवे को जल्द बहाल करें ताकि पर्यटकों और जनता को परेशानी न हो। 

अफसरों ने बताया कि नेरचौक से मनाली तक 120 मशीनरी तैनात की गई हैं ताकि सड़क बाधित न हो। 6 मील के पास 8 से 10 मशीनरी तैनात की गई हैं। केंद्रीय सूचना एंव प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी इस मौके पर मौजूद रहे। 

मंडी-कुल्लू एनएच के बंद होने के बाद वैकल्पिक मार्ग से वाहनों को निकाला जा रहा है। बजौरा-कांडी-कटौला मार्ग पर एकतरफा यातायात बहाल किया गया है। मार्ग पर अब वाहनों का बहुत अधिक दबाव होने के कारण जाम लग रहा है। ऐसे में अब यातायात को लेकर पुलिस ने समय सारिणी जारी की है। 

रोजाना सुबह 9:00 से 11:00 बजे तक बजौरा से कांडी-कटौला मंडी की तरफ के वाहनों को भेजा जाएगा। 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक कांडी-कटौला से बजौरा कुल्लू की तरफ वाहनों को छोड़ा जाएगा। उसके बाद दोबारा दोपहर 1:00 से 3:00 बजे तक बजौरा से कांडी-कटौला की तरफ और दोपहर बाद 3:00 से 5:00 बजे तक कांडी-कटौला से बजौरा की तरफ वाहनों को निकाला जाएगा।

इस दौरान केवल डीजल-पेट्रोल और एलपीजी गैस की आपूर्ति करने वाले वाहनों को छोड़कर अन्य भारी वाहनों की आवाजाही नहीं हो सकेगी। अवहेलना करने पर नियमानुसार कार्रवाई भी होगी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी सागर चंद्र ने कहा कि कुल्लू की तरफ फंसे लोगों को वाया कमांद कटौला सड़क मार्ग से निकाला जा रहा है। 

मगर पर्यटक वाहनों की भारी संख्या के चलते घंटों जाम से जूझना पड़ रहा है। इसलिए कांडी-कटौला और बजौरा के बीच एक समय में एकतरफा यातायात बहाली के लिए समय सारणी तैयार की है।