जल जीवन मिशन के तहत जुलाई 2022 तक जिला के हर घर को मिलेगा पानी का कनेक्शन 

जल जीवन मिशन के तहत जुलाई 2022 तक जिला के हर घर को मिलेगा पानी का कनेक्शन 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   13-07-2020

जिला सिरमौर में जल जीवन मिशन के अतंर्गत जुलाई, 2022 तक हर घर को नल के माध्यम से गुणवता युक्त स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी तथा जिला के दूरदराज क्षेत्रों को प्राथमिकता के आधार पर पानी के कनेक्शन दिए जाएंगे। 

यह जानकारी जिला जल एंव  स्वच्छता मिशन समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त सिरमौर डा.आरके परूथी ने उपायुक्त कार्यालय के बैठक कक्ष मे समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।

उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर मे 1 लाख 20 हजार 662 पीने के पानी के कनेक्शन दिए जाने हैं, जिसमें 31मार्च, 2020 तक 66 हजार 777 घरो को पानी के कनेक्शन दिए जा चुके हैं। जुलाई, 2022 तक जिला के हर घर में जल का कनेक्शन उपलब्ध करवाने के लक्ष्य को हर हालत में पूरा किया जाएगा। 

जिसके लिए सिरमौर मे 16557.68 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे। जिसमें वित वर्ष 2020-21 में 8029.70 लाख रुपए तथा वित वर्ष 2021-22 में 8527.95 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे। 

जिला सिरमौर के विकास खण्ड राजगढ में 4057 घरों को पानी के कनेक्शन से जोडा जाना है और विकास खण्ड पच्छाद में 7607 घरों, संगडाह विकास खण्ड में 5176, शिलाई विकास खण्ड में 3356 घरों को पानी का कनेक्शन दिया जाना है।

इस लक्ष्य को जून, 2021 तक शत प्रतिशत पूरा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, नाहन विकास खण्ड में 15963 घर और पांवटा साहिब विकास खंड में 17693 घरों को पानी के कनेक्शन  से जोडा जाना है। 

दोनों विकास खण्डो में जून, 2022 तक हर घर को जल उपलब्ध करवा दिया जाएगा। इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा और समिति के सभी सदस्य मौजूद थे।