नाहन कॉलेज में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू
छात्र कॉलेज की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है फार्म
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 13-07-2020
डा.यशवंत सिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। बीए, बीएससी, बीकाॅम, बीसीए और बीवाॅक प्रथम वर्ष में प्रवेश की योग्यता रखने वाले छात्र कॉलेज की वेबसाइट से फार्म डाउनलोड कर सकते हैं। छात्रों व्हट्सएप के माध्यम अपना फार्म प्रवेश समिति के पास भेजने की सुविधा प्रदान की गई है।
प्राचार्य डॉ दिनेश कुमार भारद्वाज ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी के चलते बीए, बीएससी, बीकाॅम, बीसीए और बीवाॅक प्रथम वर्ष में छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश देने का निर्णय लिया गया है।
जिसके अनुपालन में सोमवार को प्रवेश समिति का गठन कर दिया गया है। डा. प्रेम राज भारद्वाज (9418086382) बीए, बीएससी, बीकाॅम प्रथम वर्ष को प्रवेश समिति का संयोजक तथा डा. ऋतु पंत (9418460271), अंजू अग्रवाल (9418045601), डा. उर्वशी चैहान (9418455938), ऋचा कंवर (7018678775), डा. विनीता पाल (7018603438), कमल डोगरा (9418699007), रविकांत शर्मा (8219278733), बारूराम (8626983994) व डा. सलोनी सूद (9805584490) को सदस्य बनाया गया है।
प्राचार्य डा. भारद्वाज ने बताया कि बीसीए प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए अंजू अग्रवाल (9418045601) को संयोजक, प्रदीप (9459270536), सचिन पंडित (9736207130) व ज्योति शर्मा (7018899419) को सदस्य नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार, बीवाॅक प्रथम वर्ष के लिए डा. राजेंद्र तोमर (9459421754) को संयोजक नेहा परमार (9805233199), वीरेंद्र (9816777721), मोहित तोमर (7307975839) व अंकुर कटारिया (7018314670) को सदस्य की जिम्मेदारी दी गई है।
प्राचार्य ने बताया कि बीए, बीएससी, बीकाॅम, बीसीए और बीवाॅक प्रथम वर्ष में प्रवेश की योग्यता रखने वाले छात्रों को कॉलेज की वेबसाइट http://www.gcnahan.in/ से प्रवेश फार्म डाउनलोड करने के बाद मांगी गई जानकारी को भरना होगा। भरे हुए फार्म को जमा करने के लिए कालेज में उपस्थित होने की कोई आवश्यकता नहीं है।
छात्र भरे हुए फार्म की फोटो क्लीप सम्बन्धित प्रवेश समिति के किसी भी सदस्य के व्हट्सएप नम्बर पर भेज सकते हैं। उन्होंने बताया कि व्हट्सएप नम्बरों पर भरे हुए फार्म को भेजने की अंतिम तिथि 25 जुलाई 2020 निर्धारित की गई है। इसके बाद फार्मो की स्कूटनिंग की जाएगी।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला द्वारा प्रवेश के लिए निर्धारित शर्तो को पूरा करने वाले छात्रों को एक अगस्त के बाद प्रवेश सुनिश्चित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि पिछले सत्र में अध्ययनरत स्नातक प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्रों को अगली कक्षाओं में रोलऑन प्रक्रिया के तहत प्रवेश दिया जायेगा।