केंद्र सरकार ने हिमाचल में दस मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य किया तय
केंद्र सरकार ने हिमाचल में दस मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य तय कर दिया है। इस लक्ष्य को निर्धारित समय सीमा में पूरा करना होगा
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 23-06-2022
केंद्र सरकार ने हिमाचल में दस मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य तय कर दिया है। इस लक्ष्य को निर्धारित समय सीमा में पूरा करना होगा। केंद्र ने प्रदेश में हिम ऊर्जा विभाग को दो साल की मोहलत दी है। दस मेगावाट को पूरा करने के लिए एक से तीन किलोवाट तक के प्रोजेक्ट पूरे प्रदेश में स्थापित किए जाएंगे।
इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार ने सबसिडी का भी प्रावधान किया है। केंद्र सरकार 40 फीसदी तक की सबसिडी सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट पर देगी। एक किलोवाट सौर ऊर्जा का प्रोजेक्ट 50 हजार रुपए में घर की छत पर स्थापित हो सकता है। इस प्रोजेक्ट के लिए केंद्र ने 20 हजार रुपए तक सबसिडी का प्रावधान कर दिया है।
हिमऊर्जा के सीईओ राहुल कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार से दस मेगावाट संयंत्र स्थापित करने का लक्ष्य मिला है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए हिम ऊर्जा विभाग निरंतर प्रयासरत है। पूरे प्रदेश भर में उपभोक्ताओं को इस योजना के बारे में जागरूक करने का अभियान शुरू किया जाएगा।
इस अभियान की शुरुआत 24 जून को शिमला से होगी। इस अभियान के दौरान ही जो लोग इच्छुक होंगे उन्हें सौर ऊर्जा के कनेक्शन भी वितरित किए जाएंगे। इसके लिए उपभोक्ताओं को बिजली का बिल और स्थायी निवासी पता साथ लाना होगा।