जल शक्ति विभाग ने प्रदेश सरकार से फिटर श्रेणी को पदोन्नत करने की उठाई मांग
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 15-09-2020
हिमाचल जल शक्ति विभाग ने फिटर श्रेणी कर्मचारी संगठन ने प्रदेश सरकार से फिटर श्रेणी को पदोन्नत करने की मांग उठाई है।
संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रामभज शर्मा ने कहा कि जल षक्ति विभाग का सबसे महत्वपूर्ण व प्राथमिक कार्य फिटर वर्ग द्धारा किया जाता है।
ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों मे पेयजल सहित सिंचाई सुविधा प्रदान करवाने की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी इसी वर्ग द्वारा पूरी की जाती है।
कई बार ग्रामीण क्षेत्रो सहित शहरी क्षेत्रों में पानी के मुददे को लेकर आम जनता से उलझना पडता है।
फिटर श्रेणी विभाग की वो महत्वपूर्ण श्रेणी है। जिसको पेयजल सहित सिंचाई के मामलो में एक कृषक से लेकर सरकारी कर्मी सहित प्रशासनिक अधिकारी से लेकर राजनेताओं से नियमित तौर पर रूबरू होना पडता है, लेकिन बावजूद इसके फिटर श्रेणी की पदोन्नति हेतु कोई भी प्रावधान नही है जबकि एक बेलदार या सफाई कर्मी से पदोन्नति हेतु प्रावधान है।
जल शक्ति विभाग में फिटर श्रेणी को फोनमैन पद पर पदोन्नति हेतु भर्ती एवं पदोन्नति नियमों मे जानबूझकर प्रावधान नही किया जा रहा है। जिससे कि इस वर्ग में विभाग व सरकार के प्रति रोष है।
संगठन के अध्यक्ष रामभज शर्मा व महासचिव हेमंत प्रकाश शर्मा ने कहा कि इस बारे प्रमुख अभियंता जल शक्ति विभाग से भी कई बार मुलाकात कर मांग रखी जा चुकी है।
इसके अलावा 2019 मे विभागाध्यक्ष के साथ जल शक्ति विभाग अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की बैठक मे इस मांग पर प्रमुख अभियंता ने रजिस्ट्रार व डिलिंग असिस्टै्रट को इस मामले को पंप आपरेटर की तर्ज पर सरकार को भेजने के आदेश दिए थे, लेकिन कार्यालय द्धारा प्रमुख अभियंता तक के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए इस मामले को जानबूझकर लटकाया जा रहा है।
जिसकी फिटर श्रेणी कर्मचारी एसोशियन कडे शब्दों में निंदा करती है। इस बारे में मंत्री से भी मुलाकात कर मांग रखी गई थी। जिस पर उन्होंने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया था, लेकिन मुख्यालय द्वारा इस पर मंत्रालय सहित सचिवालय को बावजुद प्रमुख अभियंता की स्वीकृति के भी जानबूझकर उलझाया जा रहा है
संगठन के प्रदेषाध्यक्ष रामभज शर्मा ने मांग उठाई की फिटर श्रेणी से शीघ्र फोनमैन के पद पर पदोन्नति दी जाए, क्योकि फिटर से कोई भी अगली पदोन्नति का प्रावधान नही है।
यदि विभाग अब भी मुददे को जल्द प्रदेश सरकार को नही भेजता है तो मजबूरन जल शक्ति विभाग फिटर श्रेणी कर्मचारी संगठन को रजिस्ट्रार व डिलिंग असिसटैंट के विरुद्ध मुख्यालय के सामने धरने पर बैठना पडेगा।