कोविड काल में भी दशमेश रोटी बैंक ने घर घर पहुंचाई सेवाए
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 16-06-2021
पिछले कई सालों से समाज सेवा में जुटी दशमेश सेवा सोसायटी ने सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज सोसायटी द्वारा चलाई जा रहे दशमेश रोटी बैंक के तहत जरूरतमंद लोगों को मुफ्त राशन वितरित किया। कोरोना काल के कठिन समय में दशमेश रोटी बैंक के तहत सोसायटी ने 110 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया।
कोरोना महामारी को देखते हुए ज्यादातर लोगों को उनके घर द्वार पर ही राशन पहुंचाया गया। जबकि आसपास के क्षेत्र के लोगों को ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री दशमेश अस्थान साहिब से राशन दिया गया।
दशमेश सेवा सोसायटी के अध्यक्ष सरबजीत सिंह ने बताया कि आज जिला सिरमौर के जरूरतमंद करीब 110 परिवारों को राशन बांटा गया है। जिसमें प्रति परिवार 15 किलो आटा, 5 किलो चावल, 1 किलो चीनी, एक रिफाइंड, तेल, एक नमक व 2 किलो दाले आदि वितरित की गई। उन्होंने बताया कि सोसायटी का प्रयास है कि वह प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को दो समय का भोजन उपलब्ध करवाने के लिए उनकी मदद करें।
जिसको देखते हुए ही आज से तीन साल पहले दशमेश रोटी बैंक की स्थापना की गई थी। जो आज भी निरंतर जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित कर रहा है। दशमेश रोटी बैंक कोविड काल में भी जरूरतमंद लोगों के घर-घर राशन पहुंचाने में पीछे नहीं रहा है। इस दौरान कोरोना महामारी में भी सैकड़ों परिवारों को महीने भर का राशन वितरित किया गया है।
यह क्रम आगे भी लगातार जारी रहेगा। इसके अलावा सोसायटी के सदस्य सैनिटाइजेशन के कार्य के साथ साथ लोगों को मास्क व सैनिटाइजर भी वितरित कर रहे है।
उन्होंने बताया कि इस कड़ी में दशमेश सेवा सोसायटी के तहत दशमेश हिमुनिटी ट्रस्ट जरूरतमंद व गरीब लोगों की मदद को लेकर चंडीगढ़, समाना, अंबाला समेत अन्य स्थानों पर भी चलाया जा रहा है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को मदद पहुंचाई जा सके।
इस अवसर पर सोसायटी के उपाध्यक्ष दलबीर सिंह, सतिंद्र कौर, गुनीत कौर, अरविंद्र सिंह, हरप्रीत कौर, जसबीर सिंह, अमनदीप सिंह, दीप सिंह, दलीप सिंह, रणधीर सिंह, मनिंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।