सीएम हैल्प लाइन पर शिकायत के बाद हरकत में आया एनएच प्राधिकरण 

सीएम हैल्प लाइन पर शिकायत के बाद हरकत में आया एनएच प्राधिकरण 

यंगवार्ता न्यूज़ -  शिलाई  02-04-2021

पांवटा साहिब से शिमला जिले को जोड़ने वाली गिरिपार क्षेत्र की बड़ी भाग्य रेखा बद्रीपुर-गुम्मा एनएच की खस्ता हालत किसी से छिपी नही है। जगह जगह पड़े बड़े बड़े गड्डे जहां वाहनों को भारी नुकसान पंहुचा रहे हैं वहीं हादसों को भी न्यौता दे रहे हैं।

भाजपा की सरकार मे इस एनएच की हालतऔर भी खस्ता हो गई है। बार बार एनएच के टेंडर लगने की बातें कहकर जनता को गड्ढों वाली सड़क पर सफर करने को मजबूर किया जा रहा है। यहां के जन प्रतिनिधि, सरकार के नुमाईंदे और पंचायती राज के नव निर्वाचित प्रतिनिधि भी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। तभी तो एक सरकारी कर्मचारी को सड़क की खस्ता हालत के चलते जनहित मे मुख्यमंत्री सेवा संकल्प यानि 1100 पर शिकायत करनी पड़ी।

जानकारी के मुताबिक बद्रीपुर-गुम्मा एनएच पर करीब 5-6 वर्ष पूर्व टारिंग हुई है। उसके बाद से इस सड़क पर कहीं कहीं थोड़े बहुत पैच वर्क हुए , लेकिन सड़क की हालत न सुधरी। वाहन चालकों को रौजाना आवागमन मे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है , लेकिन नेता सिर्फ नेतागिरि करते दिखाई देते हैं काम करते नही। उक्त एनएच टर बोहराड़ से शिलाई की तरफ की सड़क की दशा तो अत्यंत ही दयनीय है।

यहां तो पता ही नही चलता कि सड़क पर गड्ढे हैं या गड्ढों मे सड़क। इस बाबत जब मुख्यमंत्री कार्यालय से एनएच प्राधिकरण नाहन मंडल को पूछा गया तो उनका जवाब था कि पैच वर्क का टेंडर हो चुके हैं लेकिन अभी मौसम अनुकूल नही है। जिस कारण कार्य शुरु नही करवाया जा सकता।

वहीं, शिलाई के बुद्धिजीवियों की माने तो जब कहीं मुख्यमंत्री का दौरा होता है तो उस दौरान तो मौसम का हवाला नही दिया जाता। चाहे सर्दी हो या बारिश, फटाफट पैच लगवाए जाते हैं। तो शिलाई क्षेत्र मे ही नियमो और मौसम का हवाला क्यों।

वहीं गिरिपार पत्रकार परिषद के अध्यक्ष जगत सिंह तोमर ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के समाधान की आवाज बुलंद करने वाले ऐसे कर्मी पर गर्व होता है। परिषद आगामी सम्मान समारोह में ऐसे लोगो की खोज कर सम्मानित करेगी।