यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर 1.10 लाख वसूला जुर्माना 

यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर 1.10 लाख वसूला जुर्माना 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   03-04-2021

पांवटा पुलिस के साथ अन्य पुलिस थानों की टीमों ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर 342 चालान काटकर 1.10 लाख रुपये जुर्माना वसूला है। 

बता दे कि पुलिस द्वारा चलाये गए इस संयुक्त अभियान में अवैध खनन करते हुए चार वाहनों के संचालकों पर 19 हजार, व बिना मास्क वाले 28 लोगों से 15 हजार रुपये और कोटपा अधिनियमों के तहत चार हजार रुपये जुर्माना किया गया है।

पांवटा साहिब पुलिस, माजरा, पुरुवाला और शिलाई पुलिस थाना टीम ने विभिन्न मार्गों पर नाके लगाए। इस दौरान सैकड़ों वाहनों की जांच की गई। जिसमें शहरी क्षेत्रों और देहरादून कालाअंब एनएच-07 पर तो स्वयं डीएसपी पांवटा वीर बहादुर और एसएचओ संजय शर्मा ने भी तेज रफ्तार वाले वाहनों को स्पीडो मीटर यंत्र से नजर रखी।

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों की जांच की गई। तेज रफ्तार वाहन, बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग, प्रेशर हॉर्न और लापरवाही से वाहन दौड़ाने वाले कुल 270 वाहनों के चालान में से 122 चालान ट्रैफिक पुलिस ने किए।

संयुक्त अभियान के दौरान कुल 342 चालान कर 1.10 लाख रुपये जुर्माना वसूला है। इसमें अवैध खनन करते 4 वाहन संचालकों से 19000 रुपये, बिना मास्क चलने वाले 28 लोगों को 15 हजार रुपये जुर्माना किया। सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वाले 40 लोगों को कोटपा अधिनियमों के तहत 4000 रुपये जुर्माना किया।

पांवटा डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि संयुक्त अभियान में अवैध खनन, बिना मास्क, कोटपा और यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले 342 लोगों के चालान कर 1.10 लाख रुपये जुर्माना किया गया है।