फरवरी में गैस कंपनियों ने तीसरी बार बढ़ाए दाम ,25 रुपये महंगा हुआ रसोई गैस सिलिंडर

फरवरी में गैस कंपनियों ने तीसरी बार बढ़ाए दाम ,25 रुपये महंगा हुआ रसोई गैस सिलिंडर

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   26-02-2021

रसोई गैस सिलिंडर 25 रुपये महंगा हो गया है। अब घरेलू उपभोक्ताओं को 891 रुपये चुकाने पड़ेंगे। फरवरी में गैस कंपनियों ने घरेलू गैस सिलिंडर के दाम तीसरी बार बढ़ा दिए हैं। इस माह कुल 100 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। 

घरेलू सिलिंडर महंगे होने के बाद बावजूद सब्सिडी की राशि 31 रुपये से ज्यादा नहीं बढ़ी है। उधर, व्यवसायिक सिलिंडर के दाम पांच रुपये घटे हैं। अब 1660 रुपये में व्यवसायिक सिलिंडर मिलेगा।

एक फरवरी को रसोई गैस सिलिंडर का दाम 791 रुपये तय हुआ था। जनवरी के दाम में इस दौरान बदलाव नहीं किया गया था। गैस कंपनियों ने चार फरवरी को दाम 25 रुपये बढ़ाए। 15 फरवरी को घरेलू सिलिंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। 

हिमाचल प्रदेश में 11 दिनों के भीतर रसोई गैस सिलिंडर 75 रुपये महंगा हुआ था। अब वीरवार को घरेलू सिलिंडर के दाम 25 रुपये और बढ़ा दिए गए हैं। घरेलू उपभोक्ताओं को इस माह सिलिंडर लेने के लिए होम डिलिवरी सहित कुल 891 रुपये चुकाने पड़ेंगे।

घरेलू उपभोक्ताओं को सब्सिडी के तौर पर 31 रुपये लौटाए जाएंगे। बीते कई माह से रसोई गैस सिलिंडरों के दाम बढ़ने के बावजूद सब्सिडी की राशि में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। घरेलू सिलिंडर के दाम 100 रुपये बढ़ने के बावजूद अभी भी सब्सिडी 31 रुपये ही है। 

गैस कंपनियों के स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रीय स्तर से ही सब्सिडी तय होती है। इस संदर्भ में उनके पास कोई जानकारी नहीं है। उधर, व्यावसायिक गैस सिलिंडर इस माह 14 रुपये सस्ता हुआ है। 15 फरवरी को दामों में 9 रुपये की कमी आई थी। अब पांच रुपये दाम कम हुए हैं।