शिक्षा का फर्जीबाड़ा करने वाले निजी विश्वविद्यालय की मान्यता रद्द करें सरकार : राणा

शिक्षा का फर्जीबाड़ा करने वाले निजी विश्वविद्यालय की मान्यता रद्द करें सरकार : राणा

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  04-02-2021

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने आरोप लगाया कि सरकार सोलन जिले के बहुचर्चित निजी विश्वविद्यालय मानव भारती में हुए फर्जी डिग्री मामले को दबाने का प्रयास कर रही है। इसलिए इसकी पूरी जांच सीबीआई से करवाई जाए। विश्वविद्यालय को बंद कर तुरंत इसकी मान्यता रद्द की जाए। 

देश के इतिहास में पहली बार इतना बड़ा फर्जी डिग्री मामला सामने आया है। प्रदेश सहित देश के 17 राज्यों और विदेशों तक में डिग्रियां बेची गई हैं। लाखों नहीं करोड़ों का लेन-देन हुआ है। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में राणा ने कहा कि डिग्रियां बेचने का फर्जीवाड़ा विदेशों तक हुआ है।

फर्जीवाड़े के मुख्य आरोपी को जमानत मिल जाती है और सरकार चुपचाप बैठी है। सोलन जिले में 17 निजी विवि और एक ही पंचायत में 3-3 विश्वविद्यालय खोलने की अनुमति देना इसके पीछे किसी बड़े लेन-देन को साफ इंगित करता है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 2008 में प्रदेश में अपने शासनकाल के दौरान जिस प्रकार निजी विश्वविद्यालय को खोलने की अनुमति दी, उससे इनकी मंशा साफ हो गई थी।

वह शिक्षा का व्यापारी करण कर रही है। मानव भारती विवि को नियमों के विपरीत जाकर खोलने की अनुमति दी। कांग्रेस की विधानसभा के अंदर और बाहर जांच की मांग के बाद एसआईटी ने इसके फर्जीवाड़े को उजागर किया है तो भी सरकार गंभीर नहीं है। जांच एजेंसी ने अभी तक इसके बैंक खातों की जांच तक नहीं की। इनके खातों में कब किस से कितना पैसा आया, किसे दिया गया और कहा गया। इस विवि से उत्तीर्ण हुए बच्चों के हितों की रक्षा की जानी चाहिए।