बर्फबारी से निपटने को बिजली विभाग पूरी तरह तैयार, 24 घंटे मौजूद रहेंगे कर्मचारी
सर्दियों के संकट से निपटने की तैयारी बिजली बोर्ड तेज कर दी है। प्रदेश भर में कर्मचारियों को आने वाले दिनों के लिए तैयार रहने को कहा गया है। आगामी दिनों में कर्मचारियों को अब अति आवश्यकता के दौरान ही अवकाश दिया जाएगा
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 05-01-2023
सर्दियों के संकट से निपटने की तैयारी बिजली बोर्ड तेज कर दी है। प्रदेश भर में कर्मचारियों को आने वाले दिनों के लिए तैयार रहने को कहा गया है। आगामी दिनों में कर्मचारियों को अब अति आवश्यकता के दौरान ही अवकाश दिया जाएगा। हालांकि कर्मचारियों के अवकाश को बैन नहीं किया गया है, लेकिन उन्हें मुस्तैद रहने की सलाह जरूर दी गई है।
बिजली बोर्ड के प्रदेश भर में 35 हजार से ज्यादा ट्रांसफार्मर हैं। इनमें से बर्फबारी के दौरान बीते साल करीब 20 फीसदी ट्रांसफार्मर बंद हो गए थे। बंद हुए ट्रांसफार्मरों में से 80 प्रतिशत को बोर्ड कर्मचारियों ने महज 48 घंटे में बहाल कर लिया था। बिजली बोर्ड पिछली बार कर्मचारियों को बर्फबारी शुरू होने से ठीक पहले ही तैयार रहने के आदेश जारी कर दिए थे।
बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक पंकज डढवाल का कहना है कि मौसम के मिजाज को देखते हुए बोर्ड प्रबंधन ने सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इनमें कर्मचारियों की अतिरिक्त तैनाती पर भी जोर दिया जा रहा है।
कर्मचारियों की व्यवस्था चौबीस घंटे करने का फैसला जरूर लिया गया है। ऐसे में कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश के अलावा अन्य छुट्टियों के लिए पहले जानकारी देनी होगी। अति आवश्यकता वाले कर्मचारी कारण बताकर अवकाश ले सकते हैं।
बोर्ड ने नियंत्रण कक्ष में स्थापित सभी फोन दुरुस्त कर दिए हैं। साथ ही कनिष्ठ अभियंता के मोबाइल नंबर भी संबंधित क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को मुहैया करवा दिए गए हैं। बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक पंकज डढवाल ने बताया कि बिजली बोर्ड ने राजधानी शिमला, रामपुर और किन्नौर समेत बर्फबारी प्रभावित क्षेत्रों में 33 केवी की लाइनों को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया है।
इन क्षेत्रों को जोडऩे वाली बड़ी लाइनों की आवश्यक मरम्मत की जा रही है, ताकि बर्फबारी का असर कम से कम हो सके। बर्फबारी प्रभावित क्षेत्रों में तैनात कर्मचारी पूरी तरह से प्रशिक्षित हैं और इन्हें बोर्ड की तरफ से स्नो किट प्रदान की गई है। इनमें गर्म कपड़े और जूते समेत अन्य सामग्री शामिल है।