कृषि विभाग ने किसानों को दी सलाह कैसे सूखे से बचाए फसलें
सिरमौर जिला में बारिश ना होने के चलते गेहूं और लहसुन की फसल को बड़ा नुकसान पहुंच रहा है। वहीं कृषि विभाग ने किसानों को फसलों को सूखने से बचाने के लिए जरूरी सलाह
गेहूं की फसल को बचाने के लिए करे अछादन का इस्तेमाल
लहसुन की फसल बचाने के लिए करे मल्चिंग
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 05-01-2023
सिरमौर जिला में बारिश ना होने के चलते गेहूं और लहसुन की फसल को बड़ा नुकसान पहुंच रहा है। वहीं कृषि विभाग ने किसानों को फसलों को सूखने से बचाने के लिए जरूरी सलाह दी है।
कृषि विभाग के जिला उप निदेशक राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि सूखे के चलते कई फसलें प्रभावित हो रही जिसमें मुख्य रूप से लहसुन व गेहूं की फसल शामिल है। उन्होंने कहा कि गेहूं की फसल को बचाने के लिए किसान अच्छादन का इस्तेमाल करें।
जिससे लंबे समय तक नमी बनी रहेगी । वहीं उन्होंने लहसुन की फसलों को बचाने के लिए मल्चिंग भी काफी हद तक कारगर रहती है ऐसे में लहसुन उत्पादक मल्चिंग का इस्तेमाल करे।
राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि मैदानी इलाकों में गेहूं की फसल में पीलेपन की समस्या आ रही है जो रतुआ रोग के लक्षण है ऐसे में इससे बचाव के लिए किसान खट्टी लस्सी का स्प्रे करें।
उन्होंने कहा कि यदि कोई भी फसल बीमारी की चपेट में आती है तो तुरंत प्रभावित किसान नजदीकी कृषि केंद्र में संपर्क करें जहां पहले ही आवश्यक दवाइयां उपलब्ध है।