प्रशासन ने बर्फ़बारी से प्रभावित इलाकों में पहुँचाई आवश्यक वस्तुएं
सिरमौर जिला में बर्फबारी से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है बारिश से प्रभावित होने वाले इलाकों में पर्याप्त मात्रा में प्रशासन द्वारा आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई कर दी गई
हरिपुरधार, नोहराधार व शिलाई क्षेत्र में होती है बर्फ़बारी,
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 17-12-2022
सिरमौर जिला में बर्फबारी से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है बारिश से प्रभावित होने वाले इलाकों में पर्याप्त मात्रा में प्रशासन द्वारा आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई कर दी गई है।
सिरमौर जिला के ऊपरी क्षेत्र हरिपुरधार, नोहराधार,शिलाई, गाताधार ऐसे इलाके हैं जहां भारी बर्फबारी होती है ऐसे समय में यहां आवागमन मुश्किल हो जाता है और बर्फबारी के चलते सभी रास्ते बंद हो जाते है प्रशासन द्वारा यहां पहले से ही बर्फबारी की संभावना को देखते हुए आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई कर दी गई है।
डीसी सिरमौर रामकुमार गौतम ने कहा कि बर्फबारी से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है इन इलाकों में राशन व गैस सिलेंडर की पर्याप्त मात्रा में सप्लाई पहुंचा दी गई है ताकि लोगो को परेशानी का सामना न करना पड़े।
डीसी द्वारा लोक निर्माण विभाग, जलशक्ति विभाग व बिजली महकमे को भी आवश्यक निर्देश जारी की गई है उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग को ऐसे स्थानों पर जेसीबी मशीनें तैनात करने के निर्देश दिए हैं जहां भारी बर्फबारी से रास्ते बंद हो जाते हैं।
वहीं सम्बंधित विभागों के कर्मचारियों को किसी तरह की परेशानी ना हो उनके लिए सुरक्षा किटें भी मुहैया करवाई गई है। बर्फबारी से निपटने के लिए सम्बंधित विभागों द्वारा क्या क्या तैयारियां की गई है इसके लिए डीसी सिरमौर खुद अधिकारियों की एक बैठक भी कर चुके हैं जिसमें सभी को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए।