हिमाचल में खुलने लगीं जिलों की सीमाएं, ऑटो चलाने और सैलून खोलने की मंजूरी

हिमाचल में खुलने लगीं जिलों की सीमाएं, ऑटो चलाने और सैलून खोलने की मंजूरी

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन, ऊना, हमीरपुर 19-05-2020

लॉकडाउन के चौथे चरण में हिमाचल में जिलों की सीमाएं खुलने लगी हैं। ऊना जिला प्रशासन ने लोगों को बड़ी राहत देते हुए बिना ई-पास एक जिले से दूसरे जिले में आवागमन की अनुमति दे दी है। यह अनुमति कर्फ्यू में ढील के दौरान ही रहेगी।

ऊना जिला से बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और सोलन जिला की सीमाएं लगतीं हैं। उपायुक्त संदीप कुमार ने कहा कि अब कर्फ्यू में ढील के दौरान लोग बिना पास के जिला के भीतर और राज्य में किसी दूसरे जिला में जा सकेंगे। लोग इसके लिए टैक्सी अथवा निजी वाहनों का प्रयोग कर सकते हैं। यही नहीं, ऊना में कर्फ्यू ढील भी एक घंटा बढ़ा दी है।

अब जिला में सभी दुकानें सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक खुली रह सकेंगी। जिला में अब ऑटो भी चल सकेंगे। खेल परिसर को खोलने की अनुमति भी दी गई है। सैलून की दुकानें प्रशिक्षण के बाद खोली जा सकेंगी। जिले में लॉकडाउन चार जहां नए बदलाव के साथ शुरू हुआ है। वहीं कई संस्थान अभी भी नहीं खुल पाएंगे।

इनमें स्कूल, शिक्षण संस्थान, कोचिंग क्लास, होटल, शॉपिंग मॉल, जिम, स्वीमिंग पूल, थियेटर, पार्क, ऑडिटोरियम आदि शामिल हैं। इसके अलावा धार्मिक संस्थान खोलने पर भी अभी पाबंदी रहेगी। धार्मिक और सामाजिक कार्यों के लिए भीड़ एकत्र करने की अनुमति नहीं होगी।

लॉकडाउन के चलते जिला ऊना में फंसे 2000 लोगों ने अपने घरों तक जाने के लिए आवेदन किया है। वहीं अंब-अंदौरा से हावड़ा (पश्चिम बंगाल) जाने के लिए 1400 आवेदन जिला प्रशासन के पास आए हैं। इनमें से 15 ने ऊना जिला प्रशासन के पास पंजीकरण किया है। यह ट्रेन 20 मई को अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन से चलेगी।

वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरू करने पर अभी तक हम फिलहाल रुके हुए हैं। उन्होंने यह बात पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कही। लॉकडाउन के चौथे चरण में जिला कुल्लू में ऑटो चलाने की अनुमति दे दी गई है।

अब कर्फ्यू में ढील के दौरान शहर में ऑटो रिक्शा दौड़ सकेंगे। कुल्लू, मनाली, भुंतर में 600 से अधिक ऑटो हैं। सोलन में ढील के दौरान सप्ताह में रविवार, बुधवार और शुक्रवार को बार्बर और ब्यूटी पार्लर संचालक दुकानें खोल पाएंगे। ऊना जिले में कर्फ्यू में ढील एक घंटा बढ़ा दी है। अब सुबह सात बजे से दुकानें खुल सकेंगी।