पर्यटन नगरी मनाली में क्रिसमस और नववर्ष के जश्न की तैयारियां शुरू, रिकॉर्ड भीड़ जुटने की उम्मीद
पर्यटन नगरी मनाली में क्रिसमस और नववर्ष के जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं। देश के कोने-कोने से पर्यटक क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए मनाली पहुंचेंगे। मनाली में 31 दिसंबर को रिकॉर्ड भीड़ जुटने की उम्मीद
यंगवार्ता न्यूज़ - मनाली 17-12-2022
पर्यटन नगरी मनाली में क्रिसमस और नववर्ष के जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं। देश के कोने-कोने से पर्यटक क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए मनाली पहुंचेंगे। मनाली में 31 दिसंबर को रिकॉर्ड भीड़ जुटने की उम्मीद है।
लिहाजा, पर्यटकों को कैश करने के लिए होटलियरों ने तैयारियां शुरू कर दी है। होटलों में लाइव डीजे के साथ कुल्लवी नाटी और अन्य कई कार्यक्रम होंगे। नव विवाहित दंपतियों के लिए लेमन और पेपर डांस जैसी आकर्षक प्रतियोगिताएं होंगी।
मनाली के क्लब हाउस में पर्यटन निगम ऐसी कई प्रतियोगिताएं करवाएगा। मनाली क्वीन का चयन आकर्षण का केंद्र रहेगा। पर्यटन निगम के कुंजम होटल में 24 से 31 दिसंबर तक लाइव डीजे और बोन फायर की व्यवस्था रहेगी। हर साल नववर्ष के जश्न के लिए मनाली में 50 हजार से अधिक पर्यटक मनाली पहुंचते हैं।
पर्यटकों का आकर्षित करने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। क्रिसमस से 31 दिसंबर तक कुंजम होटल में बोन फायर और लाइव डीजे का प्रबंध किया जाएगा। मालरोड के साथ होने के कारण कुंजम होटल में पर्यटकों की ठीकठाक भीड़ रहने की उम्मीद है।
होटल में पर्यटकों को नाइट स्टे के साथ नाश्ता और डिनर फ्री रहेगा। 31 दिसंबर को क्लब हाउस में शानदार जश्न होगा। इस दिन गाला डिनर का विशेष प्रबंध रहेगा। कुल्लवी नाटी से पर्यटकों का स्वागत करने के बाद मनाली क्वीन प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रहेगी।
उधर, निजी होटलियरों ने भी नववर्ष के जश्न की तैयारियां शुरू की हैं। होटलियर एसोसिएशन के चीफ पैटर्न गजेंद्र ठाकुर ने बताया कि नववर्ष पर होटलों में खास प्रबंध रहेंगे।
पेपर डांस, लेमन डांस जैसी कई प्रतियोगिताएं होंगी। पर्यटन निगम के उप महाप्रबंधक बीएस औक्टा ने बताया कि निगम के होटलों में नववर्ष पर खास इंतजाम किए जा रहे हैं। कुंजम होटल में एक सप्ताह तक डीजे का प्रबंध किया जाएगा। क्लब हाउस में 31 दिसंबर को मनाली क्वीन चुनी जाएगी।