31 कृषि इनपुट डीलरों को एक वर्ष का डिप्लोमा पूरा करने पर प्रदान किये गए प्रमाण पत्र

जिला सिरमौर कृषि प्रोद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आतमा) नाहन द्वारा 31 कृषि इनपुट डीलरों कों एक वर्ष का डिप्लोमा पूरा करने पर प्रमाण पत्र प्रदान किए गए

31 कृषि इनपुट डीलरों को एक वर्ष का डिप्लोमा पूरा करने पर प्रदान किये गए प्रमाण पत्र
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  06-10-2022
 
जिला सिरमौर कृषि प्रोद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आतमा) नाहन द्वारा 31 कृषि इनपुट डीलरों कों एक वर्ष का डिप्लोमा पूरा करने पर प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।  इस कार्यक्रम के राज्य कृषि प्रबंधन एवं विस्तार प्रशिक्षण संस्थान (समिति) के निदेशक डा. राजेश सूद बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। डा. राजेश सूद ने बताया कि यह प्रशिक्षण प्रत्येक जिले में प्रदान किया जा रहा है I 
 
 
उन्होंने बताया कि जिन कृषि इनपुट डीलर्स को कृषि विभाग ने लाइसेंस प्रदान किया है। उन्होंने बताया की जिन्होंने यह डिप्लोमा नहीं किया है तो उनको लाइसेंस के नवीनीकरण करने हेतु यह डिप्लोमा करना अनिवार्य है I इसके लिए 10000/- रुपये शुल्क देना होगा तथा शेष 10000/- का अनुदान विभाग द्वारा दिया जाएगा I 
 
 
इसके अतिरिक्त जो भी युवक व युवती जिसने 10 + 2 पास हो और वो कृषि इनपुट डीलर का लाइसेंस लेना चाहता है तो इस प्रशिक्षण हेतु आत्मा कार्यालय में आवेदन कर सकते है इसके लिए 20000/- रुपये शुल्क देना होगा तथा प्रत्येक रविवार को इसकी कक्षाएं लगेंगी जो कि एक वर्ष में प्रत्येक रविवार को 48 दिनों के लिए आयोजित की जाएगी। 
 
 
प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद  इस प्रशिक्षण की परीक्षा में उत्तीर्ण प्रार्थियों को ही Diploma in Agriculture Extension Services for input Dealers (DAESI) का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा, जिसके बाद कृषि इनपुट डीलर कृषि विभाग में लाइसेंस हेतु आवेदन कर सकते है। मुख्य अतिथि ने सभी प्रशिक्षुओं को बधाई दी तथा सफल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।  इस अवसर पर परियोजना निदेशक आत्मा डा. साहब सिंह और  प्रशिक्षक डॉ. तिलक राज नन्दल भी उपस्थित रहे I