मंडी में शुरू हुई राज्य स्तरीय टेबल टेनिस रैंकिंग प्रतियोगिता , एसपी सौम्या सांबशिवन ने किया शुभारम्भ

मंडी के पड्डल में टेनिस सभागार में आयोजित प्रथम राज्य टेबल टेनिस रैकिंग प्रतियोगिता के पहले दिन 11 वर्ष लड़कों के आयुवर्ग में कांगड़ा के अधिराज सिंह चौहान तथा 11 वर्ष की लड़कियों के आयुवर्ग में उना की बारिका ने अपना दबदबा कायम

मंडी में शुरू हुई राज्य स्तरीय टेबल टेनिस रैंकिंग प्रतियोगिता , एसपी सौम्या सांबशिवन ने किया शुभारम्भ

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी   29-04-2023

मंडी के पड्डल में टेनिस सभागार में आयोजित प्रथम राज्य टेबल टेनिस रैकिंग प्रतियोगिता के पहले दिन 11 वर्ष लड़कों के आयुवर्ग में कांगड़ा के अधिराज सिंह चौहान तथा 11 वर्ष की लड़कियों के आयुवर्ग में उना की बारिका ने अपना दबदबा कायम किया।  इस प्रतियोगिता में 11 वर्ष, 13 वर्ष, 15 तथा 17 वर्ष आयुवर्ग में राज्य भर से 160 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
 
 
 प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्यातिथि पुलिस अधीक्षक सौम्या सांबासिवन ने कहा कि युवाओं पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए खेलों के साथ जोड़ना जरूरी है, खेलों से शारीरिक सुदृढ़ता के साथ साथ मानसिक विकास भी होता है वहीं जीवन अनुशासन, नेतृत्व क्षमता भी विकसित होती है। उन्होंने कहा कि टेबल टेनिस भारत के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है। 
 
 
पेशेवर खिलाड़ियों के अलावा, खेल बड़े पैमाने पर स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में खेला जाता है, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। देश में, टेबल टेनिस ने खेल के प्रति उत्साही युवा पीढ़ी को विशेष रूप से आकर्षित किया है। इससे पहले मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष हेमंत राज वैद्य ने कहा कि इस प्रतियोगिता का आयोजन स्वर्गीय पीसी आनंद की स्मृति में लाला पीसी आनंद मेमोरियल ट्रस्ट मंडी द्वारा किया जा रहा है। 
 
 
इस अवसर पर संयुक्त सचिव भारत सरकार रितेश चौहान, टेबल टेनिस संघ के उपाध्यक्ष सोमनाथ, साई टीटी के पूर्व कोच यतिश शर्मा, सुभाष आनंद, सुनील आनंद, सत्तीश आनंद, महासचिव विवेक कपूर सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित रहे।