19 जून को 125 केंद्रों पर होगी डीएलएड की प्रवेश परीक्षा , 20,000 से अधिक अभ्यर्थी देंगे एग्जाम
दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजूकेशन (डीएलएड) के लिए 20,000 से अधिक अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा देंगे। 19 जून को होने वाली इस प्रवेश परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 125 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं
यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 15-06-2022
दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजूकेशन (डीएलएड) के लिए 20,000 से अधिक अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा देंगे। 19 जून को होने वाली इस प्रवेश परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 125 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रवेश परीक्षा से संबंधित एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 19 जून को प्रदेश भर में डीएलएड के लिए प्रवेश परीक्षा लेगा। स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 20,381 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए हैं। इस प्रवेश परीक्षा की शिक्षा बोर्ड ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने निर्धारित समयावधि में अपने आवेदन पत्रों में त्रुटियों का सुधार नहीं किया है। वह एडमिट कार्ड जारी होने के बाद 15 दिन तक आवेदन पत्रों में सुधार करने के लिए बोर्ड कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।