कल अपराध को रोकने के लिए सिरमौर पुलिस बनाएगी रणनीति 

कल अपराध को रोकने के लिए सिरमौर पुलिस बनाएगी रणनीति 
अंकिता नेगी - पांवटा साहिब  29-10-2020 
 
गुरु की नगरी पांवटा साहिब में खनन माफियाओं से लेकर नशा तस्करी का गिरोह आए दिन बढ़ता जा रहा है। इस बात को मद्देनजर रखते हुए सिरमौर पुलिस के अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को अंतर्राजीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया जाएगा।
 
इस बैठक में हिमाचल पुलिस के अधिकारियों के अलावा,उत्तरप्रदेश पुलिस और उत्तराखंड के पुलिस अधिकारी भी शामिल होंगे। बैठक का मुख्य उद्देश्य चारों राज्यों में सीमावर्ती अपराधों से जुड़ी जानकारी साझा करने पर जोर दिया जाएगा।
 
 सिरमौर अधीक्षक अजय शर्मा ने बताया कि किस तरह नशा माफियाओं पर नकेल कसी जाए और चोरी की वारदातें एक दूसरे राज्य में अपराधियों को आवजहि करने से रोका जाए,इस बात पर विस्तार पूर्वक चर्चा की जाएगी।

सिरमौर की सीमाएं उत्तराखंड और हरियाणा, उत्तरप्रदेश से जुड़ी है।इन राज्यो की सहभागिता से ही चोरी और नशा तश्करी और अन्य अपराधों को भी रोका जा सकता है ।जिसके लिए यह बैठक की जा रही है।