आईजीएमसी में लंगर बंद की कार्रवाई के विरोध में तीमारदारों के साथ धरने पर बैठे विक्रमादित्य सिंह

आईजीएमसी में लंगर बंद की कार्रवाई के विरोध में तीमारदारों के साथ धरने पर बैठे विक्रमादित्य सिंह

विनोद कुमार - शिमला  05-09-2021

 आईजीएमसी में मरीजों ओैर उनके तीमारदारों को वर्षो से  चल रहे लंगर को बंद करने का मुद्दा अब गर्माने लगा है । इस प्रकरण को लेकर अब सियासत तेज हो गई है आईजीएमसी प्रशासन ने कैंसर अस्पताल के समीप चल रहे लंगर को पिछले कल पुलिस की मदद से हटा दिया है। सालों से चल रहे लंगर को बंद करने पर कांग्रेस सहित मरीजों के तीमारदार और स्थानीय लोग गुस्से में हैं औेर लंगर चलाने वाले समाजसेवी सरबजीत सिंह उर्फ बॉबी के पक्ष में खड़े हो गए हैं।

इसको लेकर कांग्रेस ने  रिज पर धरना प्रदर्शन किया। लंगर बंद करने के विरोध में  सरबजीत  सिंह के समर्थन में शिमला ग्रामीण के कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह, पूर्व उपमहापौर हरीश जनार्था समेत कई तीमारदारों ने रविवार शाम को रिज मैदान स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने मौन धरना दिया और प्रशासन की कार्रवाई का विरोध जताया।  

कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरबजीत सिंह बॉबी साल 2014 से आईजीएमसी में लंगर लगा रहे हैं। जो मरीज दूर दराज से अस्पताल में आते है, उनके लिए मुफ्त खाना खिलाते थे व नेक कार्य कर रहे थे। लेकिन आज वो राजनीति की भेंट चढ़ रहे हैं।

किस के दबाव में ये कार्रवाई की गई है। इसका जबाब सरकार ही दे सकती है। यदि लंगर वाली जगह बिजली पानी वहां अवैध रूप से लगाई गई है, तो मामला बैठकर भी समझाया जा सकता था। लंगर सभी लोगों के लिए लगाया गया है, इसमें इस तरह से पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े होते है ।

धरने पर बैठी एक महिला जो कि घुमारवीं की रहने वाली है और आईजीएमसी में भर्ती मरीज की तीमारदार है, ने बताया कि आईजीएमसी में लंगर बंद नहीं होना चाहिए। हम जैसे कई लोगों का इसी लंगर से पेट भरता है। सरकार व प्रशासन इसे जल्दी शुरू करवाए।