आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती में अजोली गावँ के लोगों ने लगाए धांधली के आरोप

आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती में अजोली गावँ के लोगों ने लगाए धांधली के आरोप
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  05-09-2021

उपमंडल पांवटा साहिब के अजोली पंचायत में अजोली गांव में आंगनवाड़ी सहायिका के लिए रिक्त पद के लिए साक्षत्कार हुए थे ।

बता दे की आंगनबाड़ी सहायिका के पद में भर्ती को लेकर अजोली पंचायत के लोगों ने धांधली के आरोप लगाए इसी धांधली के आरोप को लेकर उन्होंने पिछले कल एसडीएम पोंटा के माध्यम से राज्यपाल व मुख्यमंत्री व राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा था जिसके बाद आज उन्होंने सीडीपीओ कार्यालय पांवटा साहिब के बाहर धरना प्रदर्शन किया।

 अजोली पंचायत के लोग सीडीपीओ कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए और उन्होंने कहा कि अजोली गांव में जो आंगनवाड़ी सहायिका की भर्ती हुई है, वह पूरी तरह से गलत है और इसकी जांच की जाए।

 उन्होंने बताया कि अजोली पंचायत में बाहर के गांव की महिला को नौकरी पर रख दिया गया है,जबकि अजौली पंचायत की 14 महिलाएं यहां पर इंटरव्यू देने आई थी ,मगर उनमें से एक को भी चुना नही गया ।

हालांकि यहां आए लोगों ने बताया कि आज तो उन्होंने केवल सीडीपीओ कार्यालय के बाहर धरना दिया है, यदि इस मामले की सही से जांच न की गई तो सोमवार से ये लोग भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे ।

वहीं जब सीडीपीओ अधिकारी से हमने बात करनी चाही तो वह मीडिया के कैमरे के आगे कुछ भी बयान देने से मना कर गए।