यंगवार्ता न्यूज़ - रामपुर 21-12-2020
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के रोघी सुसाइड प्वाइंट पर शनिवार देर शाम हुई महिला की मौत ने एक नया मोड़ ले लिया है। पहले जहां पुलिस ने सीआरपीसी के तहत मामला दर्ज किया था, वहीं अब पुलिस ने इस मामले को षडयंत्र के तहत की गई हत्या करार दिया है।
इस संबंध में पुलिस ने तीन लोगों को आरोपी बनाया है और उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 और 120 बी के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार देर शाम करीब साढ़े बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि रोघी के सुसाइड प्वाइंट में एक महिला सेल्फी लेते हुए गहरी खाई में जा गिरी है। महिला की पहचान रेखा (37) पत्नी विनीत शर्मा निवासी आरासीन कोलोनी हिसार हरियाणा के रूप में हुई है। महिला राजस्थान से किन्नौर घूमने आई थी जो वाहन चालक मानवेंद्र सिंह के साथ दिल्ली रेलवे स्टेशन से बैठकर यहां पहुंची थी।
पुलिस ने महिला के शव को रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए रिकांगपिओ अस्पताल पहुंचाया था और 174 सीआरपीसी के तहत मामला दर्ज किया था। इसके बाद 20 दिसंबर को पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर क्राइम सीन को फिर से रि-क्रिएट किया और जिस स्थान से महिला का गिरना बताया गया था उस स्थान पर दुर्घटना होना संभव नहीं पाया गया।
पुलिस को चालक मानवेंद्र का आचरण और व्यवहार संदिग्ध प्रतीत हो रहा था। पुलिस को यह मानवेंद्र के साथ-साथ महिला के पति विनीत शर्मा और कर्नव शर्मा द्वारा रचा गया षडयंत्र लग रहा है।
वहीं पुलिस थाना रिकांगपिओ में मृतका के भाई लाल चंद जिला झालावार के ब्यान पर इन तीनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 और 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम विनीत शर्मा और कर्नव शर्मा को जांच के लिए लाने हरियाणा रवाना हो गई है।
इसके बाद उनसे गहन पूछताछ की जाएगी। एसपी किन्नौर एसआर राणा ने बताया कि घटना स्थल पर हादसा होने का कोई अंदेशा नहीं लगा है। पुलिस को चालक मानवेंद्र सिंह की कार्यप्रणाली संदिग्ध प्रतीत हुई है।
मृतका के भाई लाल चंद के बयान पर चालक सहित महिला के पति और एक अन्य पर आईपीसी की धारा 302 और 120बी के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही मामले की तह तक पहुंचेगी और मामले की सच्चाई सामने आएगी।