घंटो मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने किया रेस्क्यु तंग गली में फंसा आवारा बैल

घंटो मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने किया रेस्क्यु तंग गली में फंसा आवारा बैल

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 05-09-2021

जिला मुख्यालय नाहन में आज फायर ब्रिगेड की टीम ने कई घंटों से एक तंग गली में फंसे आवारा बैल को रेस्क्यू किया। दरअसल नाहन बस स्टैंड के समीप यह आवारा बेल एक तंग गली में फस गया था जो कई घण्टो तक यहां फँसा रहा। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड कर्मियों को दी ।

फायर ब्रिगेड की टीम लीडिंग फायरमैन कुलदीप कुमार की अगुवाई में पहुंची और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद बैल का रेस्क्यू किया । बैल को फायर कर्मियों ने रस्सियों के सहारे यहां से बाहर निकाला लीडिंग फायरमैन कुलदीप ने बताया कि सूचना मिलने के तुरंत बाद टीम मौके पर पहुंची और बैल को बाहर निकाला गया।

उन्होंने कहा कि तंग गली में होने के कारण बैल यहां से बाहर नहीं निकल पा रहा था जिसे फायर कर्मियों को भी रस्सियों के सहारे बाहर निकालना पड़ा।