मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग की तैयारी पूरी,जुब्बल कोटखाई में 70 हजार ओर रामपुर में 74 हजार मतदाता
प्रदेश में उप चुनावो को लेकर चुनावी प्रचार थम गया है और 30 अक्तूबर को तीन विधानसभा ओर एक संसदीय सीट पर मतदान ......
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 29-10-2021
प्रदेश में उप चुनावो को लेकर चुनावी प्रचार थम गया है और 30 अक्तूबर को तीन विधानसभा ओर एक संसदीय सीट पर मतदान होना है। शिमला जिला के जुब्बल कोटखाई ओर मंडी संसदीय सीट के तहत रामपुर में भी मतदान होना है।
चुनावी प्रक्रिया को शांति पूर्ण तरीके से करवाने के लिए निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली ओर पोलिंग बूथ पर कर्मचारियो ओर पुलिस जावनों की तैनाती कर दी है। शिमला जिला में 292 मतदान केंद्र स्थागित किए गए है जहाँ 1752 कर्मचारी ओर पुलिस जवान तैनात किए गए है।
मंडी संसदीय सीट के लिए रामपुर विधानसभा क्षेत्र ने 150 पोलिंग बूथ और 6 सहायक मतदाता केंद्र स्थापित किए गए हैं और 212 ईवीएम और 206 वीवीपेट भेजी गई है जबकि जुब्बल कोटखाई में 136 पोलिंग बूथों के लिए 191 ईवीएम ओर 204 वीवीपैट संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को आवंटित किए जा चुके हैं ।
जुब्बल कोटखाई में 70792 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे इसमें से 35166 पुरुष और 35626 मतदाता महिला है । जबकि रामपुर विधानसभा में 75 हजार मतदाता है।
निर्वाचन अधिकारी शिमला आदित्य नेगी ने कहा कि चुनावी प्रचार थम गया है और 30 अक्तूबर को मतदान करवाने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है और कर्मचारियों को पोलिंग स्टेशन पर भेज दिया गया है। चुनावो को लेकर पुलिस जवान भी तैनात किए गए और 30 अक्तूबर शाम तक सभी ठेके बन्द रखेगे।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के बीच ये चुनाव हो रहे है ऐसे में एहतियात बरती जा रही है और कोरोना संक्रमित लोगो को पूरी एहतियात से मतदान करवाया जाएगा साथ ही 80वर्ष से अधिक ओर दिव्यांगों को वैलेट पेपर से मतदान करवाने की व्यवस्था की गई है।