हैलीकॉप्टर मामले में सरकार के पक्ष में आये शिमला से कांग्रेसी विधायक विक्रमादित्य सिंह

हैलीकॉप्टर मामले में सरकार के पक्ष में आये शिमला से कांग्रेसी विधायक विक्रमादित्य सिंह

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  24-04-2021

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा नए हेलीकॉप्टर को लीज पर लेने के बाद से कांग्रेस नेता लगातार मुख्यमंत्री पर निशाना साधे हुए हैं। विभिन्न कांग्रेस नेताओं जिसमें कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर और नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री भी शामिल हैं। 

नए हेलीकॉप्टर को लीज पर लाने के लिए मुख्यमंत्री के खिलाफ तीखे तंज कसते हुए फिजूल खर्ची का आरोप लगाया था।

वहीं कांग्रेस नेताओं की ब्यानबाजी के बीच कांग्रेस के ही विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बचाव में उतरे हैं।

सोशल मीडिया पर विक्रमादित्य सिंह ने नए हेलीकॉप्टर का समर्थन किया है। फेसबुक पर विक्रमादित्य सिंह ने यह बयान दिया है…

हिमाचल ही नहीं हर राज्य के पास अपना विमान है और जहाँ मुख्यमंत्री इसका इस्तेमाल अपने सरकारी कार्यों के लिए करते हैं वहीं आपातकाल की परिस्थिति मैं इस विमान का इस्तेमाल प्रदेश के और लोगों के लिए पूर्व की तरह भविष्य में भी होना चाहिए।

पिछले काफ़ी समय से मुख्यमंत्री के उड़नखटोले के ऊपर विवाद चला हुआ है, जैसा आप जानते हैं हमने हमेशा सही को सही और ग़लत को ग़लत कहने में विश्वास रखा हैं।

जहाँ तक इस हेलीकॉप्टर की बात है हमें लगता है कि बेशक़ यह महँगा ज़रूर हैं इससे सरकार द्वारा ख़रीदने पर विचार किया जाना चाहिए मगर यह 18 सीटर विमान प्रदेश हित में है।

हमें याद रखना चाहिए कि यह हेलीकॉप्टर केवल मुख्यमंत्री के लिए नहीं अपितु दुर्गम क्षेत्र में फँसे लोगों को शिमला आदि और शहरों में लाने के लिए भी उपयोग में लाया जाता है।

बहुत से अन्य मसलें हैं जिस पर सरकार को घेरा जा सकता हैं, परंतु यह उन में से नहीं हैं। इस महामारी के समय में इस हेलीकॉप्टर कि प्रदेश को पहले से ज़्यादा आवश्यकता है।

भगवान न करे नासिक जैसी कोई घटना हिमाचल में हो जाएं और मरीज़ों को “एयर लिफ़्ट” करना पड़े या ऑक्सीजन सप्लाई दुर्गम क्षेत्रों में पहुँचानी पड़े तो सरकार किसके पास हाथ फैलाती रहे। 

इस प्रकार विक्रमादित्य सिंह ने कांग्रेस के उन नेताओं को आईना दिखाया है जो कि नए हेलीकॉप्टर का विरोध कर रहे हैं।

विक्रमादित्य द्वारा इस तरह से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पक्ष में आने से निश्चित तौर पर भाजपा को सुरक्षा कवच मिलेगा और अब शायद ही कोई कांग्रेसी नेता इस मसले पर कुछ बोलेगा।